भारत की T20 वर्ल्ड कप में टीम में भले ही संजू सैमसन को ना चुना गया हो, लेकिन वह फिर भी बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. हर तरफ उनका ही नाम गूंज रहा है. चेन्नई में इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले जा रहे तीसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में संजू सैमसन ने बतौर कप्तान अर्धशतकीय पारी खेलकर धमाल मचा दिया और उनके प्रदर्शन को देखते हुए तो लगता है कि कहीं वह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत की छुट्टी करने की तो नहीं सोच रहे.
3 गेंदों में बना डाले 16 रन
संजू सैमसन न्यूजीलैंड ए के विरुद्ध मैच में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो उन्होंने 68 गेंदों में 54 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और एक चौका लगाया. यानी उन्होंने 16 रन तो केवल तीन गेंदों में ही बना डाले. संजू सैमसन की इस तूफानी पारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
इस बल्लेबाज ने भी जड़ा अर्धशतक
न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच में संजू सैमसन ने ही नहीं बल्कि तिलक वर्मा ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. तिलक वर्मा इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. 62 गेंदों में उन्होंने 50 रन की पारी खेली. इससे पहले उन्होंने बेंगलुरु में हुए मैच में 121 रन बनाए थे. अपनी अर्धशतकीय पारी में तिलक वर्मा ने एक चौका और 3 छक्के लगाए. तिलक वर्मा और सैमसन के बीच 99 रन की साझेदारी भी हुई.
वनडे टीम ने मिल सकती है जगह
संजू सैमसन T20 वर्ल्ड कप टीम में तो नहीं चुने गए. लेकिन उन्होंने हाल ही में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसे देखकर लगता है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना जा सकता है. इस सीरीज में वो खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, जो T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है.