एक को डांस करते देख पापा की परियों ने खोया आपा घर के छत पर किया गजब का डांस- वीडियो

16

सोशल मीडिया पर एक से एक डान्स वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें से कुछ तो ऐसे होते हैं कि देखने के बाद ऐसा लगता है कि अगर सोशल मीडिया ना होता तो शायद इन कलाकारों को पहचान भी ना मिल पाती। वैसे तो सोशल मिडिया पर डांस से जुड़े काफी वीडियो वायरल होते रहते है जिसे देखने पर सब यूजर मस्त हो जाते है ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक को डांस करते देख पापा की परियों ने आपा खोते हुए घर के छत पर गजब का डांस किया है जिसके माध्यम से एक अनजान लड़की को पहचान मिली।

पापा की परियों ने किया गजब का डांस

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि घर के छत एक लड़की जिसने पीले रंग के पटियाला सलवार पर लाल रंग का कुर्ता पहना हुआ है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। वही वह बादल फिल्म का गाना तुझे देख के दिल मेरा धड़का और जबरदस्त डांस करती है। तभी उनके इस जबरदस्त डांस को साथ देने के लिए उनकी दो सहेलियां भी आ जाते हैं और तीनों मिलकर छत पर धमाल करती हुई नजर आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by suman (@suman__.99)

एक धमाल भरे वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट suman-99 के पेज पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 7000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा “धमाल मचा दी आपने तो ” वही दूसरे यूजर ने लिखा “इतना मस्त वीडियो मैंने आज तक नहीं देखा था” इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में उस लड़की और उसकी सहेलियों के लिए फायर वाला तथा हार्ड वाला इमोजी भी सेंड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.