सहवाग से पूछा- गांगुली, धोनी और रोहित में से कौन है अच्छा कप्तान? जवाब आपको खुश कर देगा

10

वीरेंद्र सहवाग भारतीय टीम के पूर्व ओपनर रह चुके हैं. उन्होंने धोनी की कप्तानी में काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला और सौरव गांगुली का भी उनके करियर को बुलंदियों पर पहुंचाने में बड़ा योगदान रहा. वीरेंद्र सहवाग से कई बार यह सवाल पूछा गया है कि उनकी नजरों में धोनी और गांगुली में से कौन बेहतर है. इस मुद्दे पर हमेशा उन्होंने अपनी स्पष्ट राय रखी है. रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी वीरेंद्र सहवाग ने अक्सर बात की है. आइए जानते हैं कि उनकी नजरों में तीनों में से कौन बेस्ट कप्तान है.

सहवाग ने इसे बताया बेहतर

वीरेंद्र सहवाग ने धोनी और गांगुली की तुलना किए जाने पर अपनी स्पष्ट राय रखते हुए कहा था कि दोनों ही शानदार कप्तान है. लेकिन बेस्ट गांगुली है, क्योंकि गांगुली ने एक नए सिरे से टीम को बनाया था. तो मेरी नजरों में वह ज्यादा बेस्ट थे. उन्होंने आगे कहा- सौरव गांगुली ने युवा और होनहार खिलाड़ियों को जोड़कर एक नई टीम तैयार की थी और उन्होंने भारतीय टीम को विदेशों में जाकर जीतना सिखाया. भारत ने उनकी कप्तानी में ही विदेशों में जाकर सीरीज ड्रॉ करवाईं और टेस्ट मैच भी जीते.

सहवाग ने कहा- धोनी के पास एक बनी बनाई टीम के होने का एडवांटेज था. इसलिए जब वे कप्तान बने तो उनके लिए एक नई टीम तैयार करना ज्यादा मुश्किल नहीं था. इसलिए दोनों ही बढ़िया कप्तान थे, लेकिन मेरी राय में गांगुली ही बेस्ट कप्तान थे.

जब उनसे रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल किया जाता है. तो वो यही कहते हैं कि रोहित बहुत ही बेहतरीन कप्तान है और आईपीएल में उन्होंने खुद को साबित किया है. लेकिन उनकी अंतरराष्ट्रीय कप्तानी के बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा. उन्हें कुछ समय तक कप्तानी करने दीजिए. इसके बाद ही उनकी कप्तानी को लेकर कोई राय रखूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.