ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का इंग्लैंड के रुप नया विजेता मिल चुका है। इस मैच में पहले पाकिस्तान ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को दिया। इंग्लैंड ने सधी हुई शुरुआत करते हुए अच्छी बल्लेबाजी दिखाया लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान 15 रन, कप्तान बाबर आजम 32 रन और शान मसूद 38 रनों की मदद से 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बेहतर गेंदबाजी करते हुए 10 करण ने 3 विकेट चटकाए। आदिल रशीद और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट झटके।
138 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलवाई। लेकिन निरंतर अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे। समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम यह मैच जीत जाएगी। लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद फेंककर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने मैच पर कब्जा जमा लिया।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो कप्तान जोस बटलर 26 और फिलिप स्टोन में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को दूसरी बार चैंपियन बनाया। किस्तान की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से शाहिद अफरीदी 1 लिया जबकि राऊफ ने 2 विकेट लिया।