ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022, जिसमें अब हार जीत इस मुकाम पर पहुंच चुकी है जिसे खिलाड़ी काफी गंभीरता पूर्वक ले रहे हैं। कुछ पूर्व क्रिकेटर तो इतने व्याकुल हो जा रहे हैं हार से, वह दूसरों टीम को भी बद्दुआ दे रहे हैं। ऐसा ही किया है पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने, पाकिस्तान की टीम जिंबाब्वे के खिलाफ हार गई थी तो, उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को बद्दुआ दी है।
आपको बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान और जिंबाब्वे का मैच खेला गया था, यह मैच इतना रोमांचकारी हुआ कि आखिर आखिर तक यह नहीं पता था कि कौन सी टीम जीतेगी। लेकिन मैच की आखिरी गेंद पर बाजी जिंबाब्वे के हाथ लगी और पाकिस्तान की टीम 1 रन से मुकाबला हार गई। T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। इसके बाद तो पाकिस्तान टीम पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का ठीकरा फोड़ चला है।
पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो ने उन्होंने अपनी बात जो रखी है, वह तर्कपूर्ण नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा है, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने चयकर्ताओं पर भी जमकर भड़ास निकाली है। यही नहीं उन्होंने भारतीय टीम को भी बद्दुआ दी है। भारतीय टीम के खिलाफ कहां की, ” इस हफ्ते पाकिस्तान घर लौटेगी और अगले हफ्ते हिंदुस्तान का लौटेगी। वह सेमीफाइनल खेल कर वापस आ जाएगी। भारतीय टीम कोई तीस मार खान नहीं है।”
आपको बता दें कि भारतीय टीम मौजूदा समय में सब श्रेष्ठ फॉर्म में है। वह लगातार दो मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं। टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलना तय है, वह फाइनल की भी दावेदार दिख रही है। अब देखना है कि पूर्व पाक तेज गेंदबाज का यह नापाक हरकत कैसा होता है।