शतक जड़ते ही श्रेयस ने रचा इतिहास, विराट कोहली-रोहित शर्मा से आगे निकले अय्यर

10

आप को बता दें कि इन दिनों भारत और दक्षिण आफ्रिका की तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जा रही है। जहां कल खेले गए दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण आफ्रिका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर ने 113 रन नाबाद बनाए। वहीं उनके साथ ईशान किशन 93 रन बनाकर साझेदारी में साथ दिया।

अय्यर और किशन ने तीसरी विकेट के लिए 161 रनों की साझेदारी करके भारत को 7 विकेट से जीता दिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

1181 रन- रिषभ पंत (42.17 औसत, 34 पारी)
1128 रन- श्रेयस अय्यर (47.00 औसत, 29 पारी)
1017 रन- सूर्यकुमार यादव (36.32 औसत, 32 पारी)
880 रन – विराट कोहली (33.84 औसत, 29 पारी)
801 रन- रोहित शर्मा (27.62 औसत, 32 पारी)

इसी के साथ श्रेयस अय्यर इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए है। अब इस सीरीज का अंतिम निर्णायक मैच मंगलवार को दिल्ली में खेला जाएगा।

मोहम्मद सिराज ने की कमाल की गेंदबाजी

बता दें कि मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। जो कि काफी किफायती गेंदबादी रही। जिससे भारत ने दक्षिण आफ्रिका 279 रन पर ही सिमट दिया। जिसके बाद आई भारत की बल्लेबाजी में तीन विकेट के नुकसान पर 25 गेंद रहते हुए ये मुकाबला जीत लिया।

इस जीत के हीरो श्रेयस अय्यर ने 111 रन की नाबाद पारी में 15 चौके जड के इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा शतक लगाया। वहीं दूसरी और किशन ने ताबडतोड बेटिंग करके 84 गेंद में 93 रन बनाए। उनकी इस पारी में चार चौके वहीं सात गगनचुंबी छक्के भी शामिल है।

किशन के आउट होने के बाद श्रेयस ने संजू सैमसन के साथ 73 रन की साझेदारी की। इससे पहले दक्षिण आफ्रिका की और से मार्करम ने 79 और हेंड्रिक्स ने 74 रनों के साथ 129 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत दक्षिण आफ्रिका ने भारत को 279 रन का सन्मानजनक लक्ष्य दिया।

शतक से चूके ईशान किशन

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की और से धवन और गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई। धवन 13 रन बनाकर पेवेलियन लौटे। वहीं दूसरी और गिल ने शानदार चौके लगाए। लेकिन वे 26 गेंद में 28 रन बनाकप पेवेलियन लौट गए।

जिसके बाद क्रीज पर आए ईशान किशन शुरुआत में संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए। लेकिन अय्यर ने तेजी से रन बनाए। पारी की 19वीं और 21वीं ओवर में किशन ने तीन छक्के जडकर अपना स्ट्राइक रेट बेहतर किया। जिसके बाद 26वें ओवर में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं श्रेयस ने भी चौका जडकर अपना अर्धशतक पूरा किया।

अर्धशतक के बाद किशन ने अपना रोद्र स्वरुप दिखाया। उन्होंने ताबडतोड बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया। उन्होंने 32वें ओवर में नोर्खिया की लगातार गेंदों में चौका और दो छक्के जड़े. फोर्टिन के खिलाफ एक और छक्का लगाने के चक्कर में वह हेंड्रिक्स को कैच थमा बैठे और शतक से चूक गये। वहीं श्रेयस अय्यर ने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर 103 गेंद में अपना शतक पूरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.