शुभ्मन गिल से पूछा गया, आप किसके साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद करते हैं, रोहित या विराट, गिल का रहा चौकाने वाला जवाब

10

जैसा कि इन दिनों भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। आज रायपुर के मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में 8 विकेट से जीतने में सफल रही। जैसा कि इस जीत के साथ भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से बढ़त है। इस सीरीज को जिताने में भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी का बहुत बड़ा रोल रहा। वहीं 40 रनों की नाबाद पारी खेलने के बाद शुभ्मन गिल ने पोस्ट प्रेजेंटेशन में बड़ी प्रतिक्रिया दी है

ऐतिहासिक जीत के बाद गिल ने दिया ये बयान

जैसा कि आपको बता दें कि वर्तमान समय में शुभ्मन गिल भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज है, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 208 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे। वहीं दूसरे मुकाबले में 40 रनों की। भारतीय टीम के जीत जाने के बाद शुभ्मन गिल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आइए जाने गिल ने क्या कहा,

“यह क्रीज़ पर समय बिताने का अच्छा मौक़ा था। मैं नॉटआउट रहकर ख़ुश हूं। तेज़ गेंदबाज़ों के लिए थोड़ी मदद थी लेकिन पहले चार-पांच ओवरों के बाद मदद नहीं देखने को मिली। सैंटनर को स्पिन मिल रही थी। नॉन स्ट्राइकर पर रहकर रोहित भाई और विराट भाई के साथ बल्लेबाज़ी करना एक बेहतरीन एहसास है। मैं और इशान अच्छे दोस्त हैं और हम क्रीज़ पर हमेशा हंसी-मज़ाक़ करते हैं।”

इस प्रकार बीता दूसरा वनडे मुकाबला

इस मुकाबले में रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 108 रन बनाकर ऑल आउट हो जाती है। वहीं भारतीय टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल मैदान पर उतरते हैं। इस मुकाबले में रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 7 चौके तथा दो गगनचुंबी छक्के जड़े।

वही आपको बता दें भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए। जबकि 2-2 विकेट हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर को मिले। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published.