ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 अपनी रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब सभी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। लेकिन ऐसे में खिताब की दावेदार मानी जा रही पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर आ चुकी है। यहां आपको बता दें कि पाकिस्तान अपना दोनों मुकाबला हार कर पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर काबिज है।
अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का सहारा लेना पड़ सकता है, अब वहह भारत की वजह से ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं, नहीं तो पाकिस्तानी टीम सुपर 12 रन से ही बाहर हो जाएगी। आइए जानते हैं ऐसा कैसा समीकरण है जिसे पाकिस्तान टीम भारत कार्य इन सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान को अभी टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलना है। पाकिस्तान इन सभी मैचों को जीत जाता है तो बाबर आजम वाली टीम के 6 पॉइंट हो जाएंगे। इसके लिए अब आगे उन्हें भारतीय टीम का सहारा चाहिए, ऐसे में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे को हराना पड़ेगा। जैसा कि आपको मालूम है रविवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ वक्त में होना है, टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका का देश पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहेगी। लेकिन अगर दक्षिण अफ्रीका भारत को हरा देती है तो पाकिस्तान वहीं से अपना बोरिया बिस्तर समेट सकती है।
पाकिस्तान के सेमीफाइनल की राह में उसके दो बड़े रोड़े हैं, दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे। जिससे किसी भी हालत में भारतीय टीम उसे हरवाना चाहेगी। ताकि वह अगले रोल में कुछ हद तक बने रहे। उसे दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के साथ अभी खेलना बाकी है। उसे तीनों मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा, जो मौजूदा समय में उस टीम के प्रदर्शन से मुश्किल लग रहा है।
सेमीफाइनल में पाकिस्तान के पहुंचने के सारे समीकरण अभी भारत के पास मौजूद है। अगर भारतीय अपना पॉजिटिव खेल खेलें, तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचेगी ही। लेकिन बात रही पाकिस्तान की तो उसका अभी भी पहुंचना मुश्किल है। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल नहीं पहुंचेगी तो उसके कप्तान के साथ क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारियों का भी कैरियर खत्म हो सकता है।