आप को बता दें कि भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की सीरीज का कल अंतिम मैच खेला गया। जहां भारत ने दक्षिण आफ्रिका को हराकर ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की है। दक्षिण आफ्रिका ने इस सीरीज के तीन मैचों में तीन अलग अलग कप्तान बनाए।
यह पहला ऐसा मौका है , जहां तीन मैचों की सीरीज में तीन अलग-अलग खिलाडीयों को कप्तानी दी गई हो। दक्षिण आफ्रिका की और से तीसरे मैच में डेविड मिलर ने कप्तानी की। वहीं पहले वन-डे मैच में टेंबा बावुमा ने कप्तानी की। वहीं दूसरे मैच में केशव महाराज ने दक्षिण आफ्रिका टीम की कप्तानी संभाली।
जानकारी के अनुसार टेंबा बावुमा की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से वो दूसरे और तीसरे वन-डे से बाहर हो गए थे। ऐसे में भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीसरे वनडे में टोस के बाद पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर ने मजेदार मीम शेयर करके लोगों को खूब हंसाया।
बता दें कि वसीम जाफर ने एक वाइरल वीडियो क्लिप शेयर किया और कैप्शन लिथा- शिखर धवन हर मैच में टॉस के समय विभिन्न दक्षिण आफ्रिकी कप्तानों के साथ। ऐसे में ये ट्विट लोगों को जमकर पसंद आया और देखते ही देखते ही वायरल हो गया।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवाल को भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। जहां दक्षिण आफ्रिका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 99 रन पर सिमट गई।
ये दक्षिण आफ्रिका का भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर रहा। भारतीय टीम ने वनडे इतिहास में पहली बार आफ्रिकी टीम को 100 रन के अंदर ऑलआउट कर दिया। कुलदीप यादव ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद को दो-दो विकेट झटके।
जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को 15.1 ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वन-डे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने दक्षिण आफ्रिका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी 2-1 से हराया था।