बेटी अथिया शेट्टी की शादी पर Suniel Shetty ने तोड़ी चुप्पी, कहा – “मेरी एक बेटी हैं उसकी शादी……

6

फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत का रिश्ता बरसों पुराना रहा हैं। बॉलीवुड स्टार्स और क्रिकेटर  का नाम साथ में जुड़ना कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों का नाम क्रिकेटर के साथ जुड़ चुका हैं। बता दें के 60 के दशक में अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी भी अपने अफेयर की वजह से खबरों का हिस्सा रह चुके हैं।

वहीं आज के समय में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बेहतरीन उदाहरण हैं। अब ऐसे में सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल का नाम जुड़ने लगा हैं। दोनों की काफी समय से एक – दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि काफी समय से उनकी शादी की खबरें भी आ रही हैं। लेकिन अभी तक इन खबरों पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने अथिया और राहुल की शादी को लेकर ताजा खुलासा किया हैं।

Suniel Shetty की बेटी अथिया बॉयफ्रेंड संग हुई शिफ्ट

बता दें कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी के खबरों के बीच यह खबर सामने आई हैं कि दोनों एक साथ घर में शिफ्ट हो गए हैं। खबरों की मानें तो दोनों ने लिव इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया हैं। वहीं अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल मुंबई के बांद्रा के कार्टर रोड़ पर एक साथ घर में रह रहे हैं।

सुनील शेट्टी ने अथिया की शादी पर दिया बयान

गौरतलब हैं कि सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने हाल ही में बेटी अथिया शेट्ट की शादी को लेकर अपने इंटरव्यू में बताया हैं कि,

 “शादी के बारे में बच्चे ही डिसाइड करेंगे। वहीं राहुल का अभी एशिया कप हैं, वर्ल्ड कप हैं इसके बाद साउथ अफ्रीका टूर हैं और ऑस्ट्रेलिया टूर भी हैं। ऐसे में जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी।”

अपने दोनों बच्चों की शादी करना चाहते हैं सुनील शेट्टी

वहीं सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी चाहते हैं कि उनकी बेटी की शादी जल्द से जल्द हो जाए। उन्होंने अपने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया था कि,

“मेरी एक बेटी हैं, उसकी शादी किसी भी समय हो पर हो जाए। मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की भी शादी हो। जितनी जल्दी हो तो उतना अच्छा हैं। वहीं अगर राहुल की बात हैं तो मैं उसे भी प्यार करता हूं। यह तो उन्हें ही तय करना हैं कि वो क्या करना चाहते हैं। अब समय बदल गया हैं। मैं चाहता हूं की वह सब अपनी जिंदगी का फैसला खुद लें।” 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.