साल 2022 में अगर किसी ने क्रिकेट के मैदान में लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह कोई और नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव हैं। जिन्होंने अपनी बैटिंग से ना सिर्फ सबको अपना मुरीद बनाया बल्कि खुद को भी टीम के T20 फॉर्मेट में अच्छे तरीके से फिट कर लिया।
हालांकि खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए इन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी दी है। उप कप्तान की जिम्मेदारी मिलते ही सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर अपने बल्ले से शानदार पारी खेली है।
रणजी ट्रॉफी में दिखाया कमाल
सूर्यकुमार यादव का बल्ला इन दिनों रणजी ट्रॉफी में जमकर गरज रहा है। हाल ही में सूर्या ने सौराष्ट्र के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर एक बार फिर से सभी को अपना मुरीद बना दिया।
बता दें कि सूर्या ने 107 गेंदों पर 95 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और 14 छक्के देखने को मिले हालांकि सूर्या की यह पारी ऐसे वक्त पर आई जब मुंबई की टीम काफी मुश्किल में थी मुंबई ने 3 ओवर में 2 विकेट को दिए थे।
पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल हुए फ्लॉप
सौराष्ट्र के पहली पारी में 29 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई की टीम 3 ओवर में 2 विकेट खो चुकी थी। मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जहां 4 रनों पर तो वहीं यशस्वी जयसवाल 2 रन बनाकर पवेलियन आ गए थे।
कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 24 रनों की पारी खेल पाए थे, जिसके बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम के लिए संकटमोचक बनने का काम किया और सरफराज खान के साथ चौथे विकेट के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचा दिया।