सूर्यकुमार यादव ने कहा था नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने में आता है सबसे ज्यादा मजा, दूसरे टी20 में खाता भी नहीं खोल सके

11

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच नागपुर में खेला गया। इस मैच में बारिश ने सारा खेल बिगाड गया। जिस के कारण सिर्फ 8 ओवर्स का ही मैच देखने को मिला। लेकिन दर्शकों को इस मैच में भरपूर आनंद मिला।

बता दें कि मैच शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने खुद को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने को पसंदीदा जगह बताया। सूर्यकुमार ने कहा कि नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने से गेम को सारा कंट्रोल किया जा सकता है।

मेरे लिए नंबर 4 की पोजिशन रहेगी परफेक्ट : सूर्यकुमार यादव

बता दें कि भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव मैदान में चारों और शॉर्ट लगाना जानते है। इस वजह से वो भारत के लिए मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जाने जाते है। सूर्यकुमार यादव ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच से पहले एक महत्वपूर्ण बयान दिया। आइए जानते है।

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “यह मेरे लिए एक अद्भुत यात्रा रही है। अब तक के शानदार सफर के लिए हर वक्त कडी मेहनत करता हुं। मेनें भारत के लिए हर पोजिशन पर बल्लेबाजी की है, लेकिन मुझे नंबर 4 पर आना सही लगता है। क्योंकि नंबर 4 पर आने से खेल को कंट्रोल किया जा सकता है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “जब मुझपे अधिक दबाव होता है, तब मुझे बल्लेबाजी करने का आनंद मिलता है। हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया में महत्वपूर्ण चुनौती यही रहेगी कि हम अपने शॉट सिलेक्शन के साथ होशियार रहें। बाकी सब कुछ वैसा ही रहता है।”

बता दें कि सूर्यकुमार यादव फिलहाल भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में काफी महत्वपूर्ण खिलाडी है। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए टी20 में शतक भी बनाया है। सूर्यकुमार ने अबतक 25 टी20 खेले है। जिसमें उन्होंने 758 रन बनाए है। वहीं इसमें एक शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है।

दूसरे टी20 मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए सूर्यकुमार

बता दें कि भारत के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव 0 पर आउट हो गए। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए नंबर 4 पर काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया टीम की और से एडम जम्पा ने सूर्यकुमार यादव को विकेट ले लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.