भारत के वॉर्मअप मैच में छूटे पसीने, 21 साल के युवा बल्लेबाज ने गेंदबाजों का जमकर किया सामना

7

आप तो जानते ही होंगे कि आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने में गिनतीयों के दिन बचे हुए है। ऐसे में सभी टीम जमकर प्रैक्टिस करने में लगी हुई है। वहीं दूसरी और कल भारत और वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच खेला गया। जहां भारत ने वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रन से हार दिया।

बता दें कि वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की और से 21 साल के युवा बल्लेबाज सैम फेनिंग नेो भारतीय गेंदबाजों के सामने जोरदार संघर्ष किया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए।

इसके जवाब में वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 145 रन ही बना सकी। हालांकि इसकी शुरुआत इतनी खास नहीं रही थी। इन्होंने 12 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन उसके बाद मैच में बेहतरीन वापसी की।

जानकारी के लिए बता दें कि वैस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की बेटिंग के दौरान 6 ओवर में पावरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 29 रन स्कोर हुआ था। भारत की और से भुवनेश्वर और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट झटके। जिसके बाद 21 साल ये य़ुवा बल्लेबाज फेनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी की।

फेनिंग ने अच्छी बल्लेबाजी करके शानदार शोट्स लगाए। वहीं अर्शदीप ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि चहल और भुवनेश्वर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

दीपक हुड्डा ने बनाए ताबडतोड 22 रन

बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैंसला लिया। लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित 3 ही रन बना सके। उनके साथ ओपनिंग करने ऋषभ पंत महज 9 बनाकर आउट हो गए।

जिसके बाद क्रीज पर चोट के बाद दीपक हुड्डा ने वापसी की। उन्होंने 14 गेंद में 22 रनों की पारी खेली। भारत ने 45 रन के स्कोर पर अपने 3 प्रमुख बल्लेबाजों को खो दिया। जिसके बाद क्रीज पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला।

सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदो में 52 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने 29 वहीं दिनेश कार्तिक ने 19 रन बनाए। अंतिम ओवर्स में अक्षर पटेल ने भी 10 रन का योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.