आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता, भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों परास्त हो गई थी। लेकिन फिर भी T20 इंटरनेशनल भारतीय टीम नंबर वन पोजिशन पर बरकरार है। आखिर किस वजह से बरकरार है, इसका खुलासा भी आर्टिकल में करने जा रहे हैं इस आर्टिकल का पूरा पढ़िए ध्यान से।
जैसा कि आपको मालूम हो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उसने अपने ग्रुप 5 मुकाबलों में से 4 जीता था और 1 में हार मिली थी। जबकि वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार कर के बाहर हो गई थी। लेकिन चैंपियन इंग्लैंड की हालत खस्ता है, क्योंकि उस टीम ने अपने ग्रुप 5 मुकाबलों में सिर्फ 3 जीता था। जबकि उनको एक हार था और एक मैच बारिश के कारण रद्द हुई थी। इस वजह से देखा जाए तो भारतीय टीम में आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर है।
हालांकि नए आंकड़ों के अनुसार भारतीय टीम इंग्लैंड से 3 अंक आगे हैं। मौजूदा समय भारतीय टीम को 268 अंक के साथ सिर्फ आस्था भी बनी हुई है जबकि इंग्लैंड की टीम के पास 265 अंक है। इसलिए आज से भारतीय टीम नंबर वन पर में है और टी20 चैंपियन टीम इंग्लैंड की टीम नंबर दो पर में है। हालांकि भारतीय टीम को इसमें आगे निकलने का और मौका मिल सकता है क्योंकि 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के साथ टी20 श्रृंखला खेली जानी है।
बाकी टीमों की बात करें तो तीसरे स्थान पर पाकिस्तान में उनके खाते में 258 अंक है। अफ्रीका चौथे नंबर पर 256 अंकों के साथ है, न्यूजीलैंड 253 अंकों के साथ पांचवें क्रम पर में है। जबकि कभी ऑस्ट्रेलिया की तूती बोली जा रही थी T20 में आज वह 6 नंबर पर है।
अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ मौजूदा T20 सीरीज पर कब्जा कर लेती है, तो इस साल कोई भी टीम भारतीय टीम के आस पास नहीं पहुंच सकती है। फिर भी भारतीय टीम टी20 चैंपियन ना होते हुए नंबर वन आईसीसी T20 रैंकिंग वाली टीम होगी।