आप तो जानते ही होंगे कि आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने में गिनतीयों का समय बचा है। ऐसे में सारी टीम ने अपनी कमर कस ली है। वहीं भारतीय टीम भी प्रैक्टिस में लगी हुई है। भारत के लिए एक अच्छे संकेत ये है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट चूके है।
विराट कोहली ने नवंबर 2019 से शतक नहीं लगाया था। वहीं उनका खराब फॉर्म की वजह से उन्हें कई बार आराम दिया जा रहा था। लेकिन एशिया कप में अफगानिस्तान के सामने ताबडतोड शतक के बाद उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है।
विराट कोहली ने अफगानिस्तान के सामने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया। वहीं कोहली ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण आफ्रिका के सामने भी दमदार प्रदर्शन किया है। अब इसके आगे टी20 विश्वकप में तीन बडे रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। तो आइए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानते है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्य़ादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि इस समय विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर है। उन्होंने 109 इंटरनेशनल मैचों में 3710 रन बनाए है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शामिल है।
रोहित शर्मा ने 142 इंटरनेशनल मैचों में 3737 रन बनाए है। ऐसे में कोहली के पास आगामी टी20 विश्वकप में रोहित को पीछे छोडने का सुनहरा मौका है। वहीं न्यूजीलैंड के अनुभवी ओपनर मार्टिन गु्प्टिल 121 मैचों में 3497 रन के साथ तीसरे नंबर पर शामिल है।
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके
बता दें कि विराट कोहली के पास टी20 में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। इस मामले में फिलहाल आय़रलैंड के ओपनर पॉल स्टर्लिंग पहले स्थान पर है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 344 चौके लगाए है।
वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर 337 चौके के साथ रोहित शर्मा डटे हुए है। वहीं कोहली टी20 इंटरनेशनल मैचों में 331 चोके के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है।ऐसे में फिलहाल विराट कोहली का फॉर्म देखते हुए लग रहा है कि वो ये रिकॉर्ड तोडकर आसानी से पहला स्थान प्राप्त कर लेंगे।
ऑस्ट्रेलिया में औसत के मामले में बनेंगे अव्वल
बता दें कि विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन रहा है। ऑस्ट्रेलिया की उछाल वाली पिचों पर खेलना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। लेकिन कोहली ने अपने प्रदर्शन से अपनी छाप छोडी है।
कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में मेहमान बल्लेबाज द्रारा सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में खेले हुए 11 टी20 मैचों में 64.42 की औसत से 451 रन बनाए है। वहीं इफ्तिखार अहमद, असेला गुणारत्ने और जेपी ड्युमिनी औस्ट्रेलिया में कोहली से बेहतर औसत है। कोहली के पास इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा।