ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो चुका है, वह सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार चुकी है। एडिलेड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय बल्लेबाजी नाकाम रही साथ में गेंदबाजी भी नाकाम रहे, भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड का 1 विकेट भी नहीं चटका पाया और 10 विकेट से भारतीय टीम हार चुकी। ऐसी शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया में कप्तान बदले जाने की मांग उठ रही है। आइए इस आर्टिकल में जानते की टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा और बड़े-बड़े दिग्गज किसका नाम के बारे में बता रहे हैं।
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम खेलने के लिए गई हुई थी। जहां पर सुपर 12 दौर में भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था, वह अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन पर रही थी। इससे वह सेमिफाइनल में पहुंची थी, लेकिन सेमीफाइनल में हार की वजह से भारतीय दल का सपना चकनाचूर हो गया। इसके बाद मायूस क्रिकेट फैंस भारतीय टीम को जमकर सुना रहे हैं, इसमें बड़े-बड़े पूर्व क्रिकेट दिग्गज भी शामिल है। भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नए कप्तान के बारे में बताया, कौन होगा भारतीय टीम का नया कप्तान।
पूर्व लीजेंड क्रिकेटर सुनील गावस्कर के अनुसार टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा की जगह कप्तान बन सकते हैं। हार्दिक पांड्या का समर्थन करते हुए उन्हें कप्तान बनाने की अपनी बात कही।
टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच हारने के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा, “कप्तान के रूप में अपने पहले ही प्रयास में आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद, उन्होंने हार्दिक पांड्या को अगले कप्तान के रूप में चिह्नित किया होगा। हार्दिक पांड्या निश्चित रूप से भविष्य में टीम की कमान संभालेंगे और कुछ रिटायरमेंट होंगे। खिलाड़ी इस पर काफी विचार करेंगे। टीम में 35 साल की उम्र के आसपास के कई खिलाड़ी हैं जो भारतीय T20I टीम में अपनी पोजिशन पर पुनर्विचार करेंगे।”
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी जहां हार्दिक पांड्या की T20 सीरीज की कप्तानी। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या का कप्तान बनना अब तय लग रहा है। का बड़े-बड़े दिग्गजों और सपोर्ट कर रहे हैं, अपनी कप्तानी में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। ऐसा ही वह टीम इंडिया के साथ कर सकते हैं।