आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। इस टूर्नामेंट के मुख्य मुकाबले में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें पाकिस्तान की भी टीम है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नजर 2022 की आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के साथ 2024 के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर भी है। यहां बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ एक ऐसा समझौता किया है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम दोनों को 2024 की T20 वर्ल्ड कप में फायदा मिल सकता है। इसके साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बांग्लादेश प्रीमियर लीग खेलने का मौका भी मिल जाएगा। इसलिए ऐसा पहली बार होगा कि कोई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरा रद्द कर रही है तो पीसीबी कोई रोना धोना नहीं कर रही है।
आपको बता दें कि अगले साल 2023 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा होना था, लेकिन कार्यक्रम की व्यस्तता के कारण दोनों क्रिकेट फोटो ने आपस में फैसला किया किया दौरा जनवरी 2023 का रद्द करके अगले साल 2024 के पहले क्वार्टर में किया जाए। जिससे 2024 की T20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों को ज्यादा से ज्यादा T20 मैच खेलने का मौका मिले।
यहां आपको बता दें कि 2024 का आईसीसी T20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। जिसके मद्देनजर दोनों क्रिकेट बोर्ड ने आपस में फैसला किया है। इस फैसले का पाकिस्तान क्रिकेट खिलाड़ियों को काफी फायदा पहुंचने वाला है। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के साथ दौरा रद्द होने के बाद उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिलेगा। जैसा कि मालूम हो बांग्लादेश प्रीमियर लीग अगले साल जनवरी 2024 में खेला जाना है।
यहां खास बात आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बांग्लादेश प्रीमियर लीग ही एक विकल्प बचा हुआ है। क्योंकि उन्हें नहीं तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैं खिलाया जाता है और नहीं शुरुआत होने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट लीग और यूएई क्रिकेट लीग में खेला जाना है। इसलिए पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए बीपीएल एकमात्र आय का साधन रह चुका है। जिससे वेस्टइंडीज का दौरा रद्द होने से उन्हें समय मिल जाएगा बीपीएल खेलने के लिए।