भारतीय टीम दो भागों में बंट चुकी है. एक टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है, तो वहीं दूसरी टीम भारत में ही रहकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. यानी भारत की एक टीम T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी रहेगी, तो वहीं दूसरी तरफ एक टीम भारत में वनडे सीरीज खेलेगी. क्रिकेट प्रेमियों को मैच देखने को मिलते रहेंगे.
T20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हुई 15 सदस्यीय टीम
16 अक्टूबर से T20 वर्ल्ड कप से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम देर रात मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में उनके अलावा केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह शामिल है. जबकि मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रबि विश्नोई और दीपक चाहर को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया है. अभी तक यह घोषणा भी नहीं की गई कि जसप्रीत बुमराह की जगह कौन लेगा.
दूसरी टीम आज से खेलेगी वनडे सीरीज
एक टीम T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. वहीं भारत की वनडे टीम आज से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध वनडे सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, जिसमें शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को और तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा.
भारत की वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.