अगले साल 2023 के अप्रैल में क्रिकेट की दुनिया में कुछ रोमांचक होने जा रहा है। यह वह महीना होगा जिसमें एक क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को ऑप्शन देगी कि वह पाकिस्तान दौरे पर जाए या आईपीएल खेल ले। गौरतलब हो कि आईपीएल का 2023 का सीजन अप्रैल और मई में खेला जाना है। इसके लिए अभी से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अलावा अन्य क्रिकेट बोर्डों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
गौरतलब हो कि साथ 2023 में न्यूजीलैंड की टीम 13 अप्रैल से 7 मई तक पाकिस्तान का दौरा करने वाली है। यहां पर कराची, लाहौर, मुल्तान और रावलपिंडी में मैच खेलने वाली है। इस दौरे के तहत न्यूजीलैंड टीम टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने वाली है। लेकिन जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड अधिकारियों ने खिलाड़ियों को यह ऑप्शन देगी कि वह आईपीएल खेले या पाकिस्तान दौरे पर जाएं तो जाहिर सी बात है खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति जरूर उत्पन्न होगी। हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेविड वाइट का कहना है कि हमें उम्मीद है कि हम हमारी पूरी ताकत वाली टीम पाकिस्तान दौरे पर भेजेंगे।
आपको बता दें कि साल 2021 में भी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाने वाली थी। लेकिन सुरक्षा कारणों से अंतिम समय में न्यूजीलैंड टीम ने दौरा को रद्द कर दिया गया था। अब जबकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का सफल दौरा किया है तो न्यूजीलैंड की भी उम्मीद बन रही है कि वह भी साल 2023 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। लेकिन असमंजस में खिलाड़ी रह जाएंगे कि वह आईपीएल खेलने या पाकिस्तान दौरे पर जाएं।
जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह फरमान दे दिया है कि वह पाकिस्तान दौरे पर जाए या दुनिया की दूसरी मंहगी लीग इंडियन प्रीमियर लीग खेलें। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को ही चुनना चाहेंगे और पाकिस्तान दौरे पर बहुत कम अनुभवी खिलाड़ी जाना चाहेंगे। वर्तमान समय में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश त्रिकोणीय श्रृंखला न्यूजीलैंड में खेल रही है इसके बाद वह तीनों टीमें T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी।