हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीते के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। फैंस को सबसे ज्यादा निराश ग्लेन मैक्सवेल ने किया जो पूरी सीरीज में नहीं चले। हालांकि, इस मैच में जिस तरह से मैक्सवेल आउट हुए उसको देखकर हर कोई हैरान रह गया।
मैक्सवेल ने इस मैच में रनआउट होने से पहले 11 गेंद में छह रन बनाए। एक समय तो लगा कि दिनेश कार्तिक से गलती हो गई है और मैक्सवेल बच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के आठवें ओवर में युजवेन्द्र चहल बॉलिंग कर रहे थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर मैक्सवेल ने हवाई शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद अच्छे से कनेक्ट नहीं हुई।
इस दौरान मैक्सवेल दो रन भागने लगे और लेग साइड बाउंड्री पर खड़े अक्षर पटेल ने रॉकेट थ्रो स्टंप्स तक पहुंचा दिया। हालांकि, गेंद स्टंप्स पर लगने से पहले कार्तिक के ग्लव्स स्टंप्स पर लग गए और बेल डिस्टर्ब हो गई। ऐसे में पहला रिप्ले देखने के बाद सबको लगा कि मैक्सवेल नॉटआउट हैं और सभी भारतीय खिलाड़ी अगली गेंद के लिए तैयार हो गए लेकिन तभी इस मामले में ट्विस्ट आ गया।
थर्ड अंपायर ने इस रनआउट के रिप्ले को कई बार देखा और पाया कि कार्तिक का हाथ लगने से सिर्फ एक ही बेल गिरी थी, जबकि दूसरी बेल स्टंप्स पर बनी हुई थी और गेंद लगने के बाद ही दूसरी बेल की लाइट ऑन हुई। मामले की पिक्चर क्लीयर होने के बाद थर्ड अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दे दिया। इस दौरान मैक्सवेल का चेहरा लटका हुआ था और भारतीय खिलाड़ी भी अपनी किस्मत पर हंसते हुए दिखे।
— Richard (@Richard10719932) September 25, 2022
वहीं, अगर नियमों की बात करें, तो नियम के अनुसार अगर गेंद लगने से पहले ही बेल्स स्टंप से अलग हो जाएं तो गेंद लगने पर कम से कम एक स्टंप का जमीन से उखड़ना जरूरी होता है लेकिन मैक्सवेल के मामले में कोई स्टंप नहीं उखड़ा था, लेकिन मज़े की बात ये थी कि कार्तिक का हाथ लगने से भी दोनों गिल्लियां नहीं गिरी थी। और दूसरी बेल अक्षर के रॉकेट थ्रो से नीचे गिरी और अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दे दिया।