जिसे सब मान रहे थे भारत का नया धोनी वो निकला सबसे बड़ा फ्लॉप, हर मैच में कटा रहा भारतीय टीम की नाक, BCCI हमेशा के लिए कर सकती है बाहर

13

भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी को T20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय टीम के कई युवा खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिला. कुछ खिलाड़ियों ने फायदा उठाया, तो वहीं कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गए. ऐसा ही एक खिलाड़ी रहा, जिसे सब टीम इंडिया का अगला धोनी मान रहे थे. लेकिन इस मैच में वह बुरी तरह से फ्लॉप रहा और उसने मिले मौके को बर्बाद कर दिया. ये खिलाड़ी हर मैच में टीम इंडिया की नाक कटा रहा है और बार-बार मौके बर्बाद कर रहा है, जिस वजह से अब इसकी टीम से जल्द ही छुट्टी भी की जा सकती है.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन की जो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. संजू सैमसन को टीम में मौके देने के लिए फैंस लगातार बीसीसीआई से गुजारिश कर रहे थे. लेकिन जब सैमसन को मौका मिला तो उन्होंने मौकों को बर्बाद कर दिया. श्रीलंका के विरुद्ध मैच में पहले तो संजू सैमसन 6 गेंदों में 5 रन बनाकर ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद फिर उन्होंने एक बड़ा कैच भी छोड़ दिया.

संजू सैमसन जब मैदान पर आए थे तो सबको उम्मीद थी कि वह बड़ी पारी खेलेंगे. लेकिन वह केवल 6 गेंद ही खेल सके. लेकिन इसके बाद फिर फील्डिंग में भी उन्होंने सबको हैरान किया. संजू सैमसन वैसे तो बढ़िया फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उन्होंने श्रीलंका की पारी की दूसरी गेंद पर ही आसान सा कैच टपका दिया.

कप्तान हार्दिक पंड्या ने ऑफ स्टंप पर लैंथ बॉल फेंकी, जिसे निसंका लेग साइड पर खेलना चाहते थे. लेकिन बॉलर के सिर के ऊपर मार बैठे. संजू सैमसन ने मिड ऑफ से बाईं ओर दौड़ लगाई, लगा कि गेंद उनकी मुट्ठी में आ ही जाएगी पर बॉल छिटक गई. संजू सैमसन अगर इसी तरह से गलतियां करते रहे तो जल्द ही उनकी टीम से छुट्टी भी हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.