किसी भी खिलाड़ी के लिए लगातार मैच खेलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. खिलाड़ी अक्सर चोटिल हो जाते हैं, जिस वजह से वह कुछ मैचों से आराम लेते हैं. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसने अपने करियर में लगातार 185 वनडे मैच खेले और अनोखा रिकॉर्ड कायम किया, जो सालों से नहीं टूटा है. आइए जानते हैं आखिर किस क्रिकेटर ने यह कमाल किया.
ये है वो महान क्रिकेटर
लगातार 185 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल मिलाकर 463 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 18426 रन बनाए. लेकिन इनमें से 185 मैच तो उन्होंने लगातार खेले थे और ये अपने आप में ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
ये हैं टेस्ट और टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा 185 मैच खेलने का रिकॉर्ड तो सचिन के नाम है. लेकिन टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड एलिस्टर कुक के नाम है, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए लगातार 159 टेस्ट मैच के लिए थे. वहीं लगातार सबसे ज्यादा T20 मैच खेलने का रिकॉर्ड रिची बेरिंगटन के नाम दर्ज है, जो स्कॉटलैंड के लिए क्रिकेट खेले. उन्होंने अपने करियर में लगातार 72 T20 मैच खेले.
सचिन के नाम है ये रिकॉर्ड भी
सचिन के नाम केवल लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड ही दर्ज नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार 239 मैच खेल कर इतिहास रच दिया था. उनका यह रिकॉर्ड सालों से कायम है, जिसका टूटना बहुत मुश्किल लगता है.