बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, 52 की उम्र में विराट-रोहित को छोड़ा पीछे, मात्र 31 गेंदों में ठोका 89 रन

11

बता दें कि दुनिया में इन दिनों कई सारे क्रिकेट के लीग खेले जा रहे है। जिसमें सभी खिलाडी अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन करते जा रहे है। एक ऐसी ही क्रिकेट लीग इंग्लैंड में चल रही है। जिसका नाम द हंड्रेड मेंस कंपीटिशन है।

वहीं भारत में महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 लीग भी खेला जा रहा है। जिस में काफी सारे युवा क्रिकेटर खेलते हुए नजर आ रहे है। आज के समय में अगर कोई खिलाडी 33 या 35 की आयु में क्रिकेट खेल रहा होता है, तो फैंस उनके संन्यास की बातें करने लगते है।

लेकिन कई सारे ऐसे क्रिकेटर होते है, जो क्रिकेट को जल्दी अलविदा नहीं कहते। इससे यही प्रतीत होता कि उनका क्रिकेट से काफी ज्यादा लगाव होता है। आज हम आप को इस आर्टिकल में एक ऐसे ही भारतीय बुजुर्ग के बारे में बात करने जा रहे है, जिन्होंने 52 की साल में तुफानी पारी खेली है, तो आइए इस क्रिकेटर के बारे में विस्तार से जानते है।

बुढापे में दिखाई दिया जवानी वाला जोश

जानकारी के लिए बता दें कि भारत में इन दिनों महाराजा टी20 लीग खेले जा रहा है। इस लीग में 18वां मुकाबला गुलबर्गा और हबली के बीच खेला गया। इस मैच में गुलबर्गा के ओपनर जेसवाठ आचार्य ने 89 रनों की ताबडतोड पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के भी जडे।

खबरों के मुताबिक जेसवाठ की फिलहाल उम्र 52 साल की है। उन्होंने ओपनिंग करते हुए 58 गेंदो में 89 रन बनाए। इतने रन बनाने के लिए उन्होंने महज 31 गेंदो का सहारा लिया। उन्होंने 6 चौके और 7 छक्के लगाए, जिससे मात्र 13 गेंदो पर उन्होंने 66 रन बना दिए। वहीं उन्होंने 5 डबल रन व 13 सिंगल रन दोडकर लिए।

इसका अर्थ यही है कि जेसवाठ आचार्य ने मात्र 31 गेंदो में 89 रन ताबडतोड बना लिए, साथ ही साथ उन्होंने 27 डोट गेंदो का सामना किया।

कोहली-रोहित भी नहीं कर पाए है ऐसा

बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जो कि दोनों काफी बडे बल्लेबाज है। जो कि कई सारी मैचो में शानदार प्रदर्शन करते है। लेकिन आईपीएल को छोडकर इन दोनों बल्लेबाजों ने एक भी भारत की घरेलू टी20 लीग में 7 छक्के नहीं लगाए है। वहीं जेसवाठ आचार्य ने 52 साल की आयु में ऐसा करके इतिहास बना दिया है।

52 साल की आयु है जेसवाठ आचार्य की

आप को जानकारी के लिए बता दें कि जेसवाठ आचार्य जो कि एक भारतीय बल्लेबाज है। उन्होंने महाराजा टी20 लीग में धूम मचा दी है। आचार्य का जन्म 1 जनवरी 1970 की साल में हुआ था। इस के अनुसार उनकी उम्र फिलहाल 52 साल की है। आचार्य की आयु हमने क्रिकेट से संबंधित हर अपडेट शेयर करने वाली वेबसाइट cricketnmore.com पर बताया गया है, जिसका स्क्रीनशॉट हमने ऊपर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.