ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड की टीम अब से फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। उसने करो या मरो वाली मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया था, इस वजह से वह बेहतर रन औसत के कारण सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। इंग्लिश टीम अपने ग्रुप में दूसरे पोजीशन पर है, जबकि पहले पोजीशन पर न्यूजीलैंड की टीम है। वैसे तो इंग्लिश टीम सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें इंग्लिश खिलाड़ी ब्रेन स्ट्रोक और मार्क वुड में धक्का-मुक्की हो रही है। आइए इसी पर बात करते हैं कि आखिर धक्का-मुक्की इन दोनों खिलाड़ियों में क्यों हो रही थी।
Mark Wood on the floor, of course! 🔥
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) November 4, 2022
Ben Stokes pulls a prank on his pal ahead of England vs Sri Lanka 😂 pic.twitter.com/xuDpjC3uUR
आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले से पहले किसी फोटो शूट के लिए आम एकत्रित हुई थी। T20 वर्ल्ड कप खेल रही पूरी टीम को एक कुर्सी पर बैठना था और फोटो शूट करवाना था। लेकिन फोटो खिंचवाने से पहले पूर्व इंग्लैंड कप्तान ब्रेन स्ट्रोक और मार्क वुड आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए। इसकी वजह क्या थी उसका भी हम खुलासा कर रहे हैं।
आपको बता दें कि श्रीलंका के साथ गंभीर मैच में, जिसमें इंग्लिश टीम को किसी भी हालत में जीत दर्ज करनी थी। इससे पहले यह दोनों खिलाड़ी है मार्क वुड और ब्रेन स्ट्रोक काफी मजाक के मूड में लग रहे थे। इसलिए फोटो खिंचवाने से पहले बेन स्टोक्स और मार्क वुड मजाक-मस्ती करते हुए दिखाई दिए। फोटो खिंचवाने के लिए बेन कुर्सी पर बैठने के लिए आते हैं वहीं मार्क वहां पहले से ही बैठे हुए होते हैं। जैसे ही बेन आते हैं तब मार्क जान बूझकर कुर्सी से गिर जाते हैं।
इसके बाद दोबारा जब मार्क वुड बैठते हैं तो अपना कंधा मारकर ब्रेस्ट को गिराने का प्रयास करते हैं। दोनों खिलाड़ी काफी मजाक के मूड में लग रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों के इस हरकत का वीडियो स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं इसे खूब शेयर ही कर रहे हैं।