video :गरीबी में इन 3 क्रिकेटरों का हुआ पालन-पोषण, लेकिन अब घमंड में हो चुके हैं चूर, दौलत-शोहरत मिलते ही कई बार मैदान में दिखाई दादागिरी

13

क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के पास अक्सर करोड़ों रुपये होते हैं. ये लोग आए दिन मोटी रकम कमाते हैं. गरीब परिवार से नाता रखने के बावजूद अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाकर अपने परिवार और देश का नाम रोशन किया. टीम को अपनी बेहतरीन पारियों के चलते जीत दिलवाने के बाद लोकप्रियता के शिखर पर पहुँचने के बाद कई खिलाड़ी पूरे करियर ज़मीन से जुड़े रहते है.

पर कुछ खिलाड़ियों के सिर पर इस लोकप्रियता का ऐसा नशा चढ़ता है की वो अन्य लोगो को ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ियों को अपने सामने कुछ नहीं सकते है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जोकि लोकप्रिय होने के बाद दादागिरी करते हुए नज़र आते है.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के मौजूदा दौरे के सबसे बेहतरीन फ़ास्टबॉलर आलराउंडर के तौर पर टीम में अपनी जगह बनाने वाले हार्दिक पांड्या का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर आता है. आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के लिए अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें पहली बार भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला. टीम के लिए तीनो फॉर्मेट खेलने वाले हार्दिक का करियर का ग्राफ आज अपने शिखर पर नजर आ रहा है.

चोट के बाद आईपीएल में पहले बार कप्तानी करते हुए पांड्या ने पहले ही सीज़न ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया. इस जीत के बाद उन्होंने टीम में वापसी की और कई अच्छे प्रदर्शन किये. लेकिन इस स्टारडम के चलते उनका घमंड इस स्तर पर चला गया है की हाल ही में वो लाइव मैच में साथी खिलाड़ियों को गाली देते हुए नज़र आये. इसके अलावा विराट कोहली के साथ हुई उनकी बदतमीजी की वीडियो तो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

हरभजन सिंह

‘टर्बनेटर’ के नाम मशहूर भारतीय स्पिन स्टार हरभजन सिंह को भला कौन नहीं जानता है. टीम इंडिया के लिए सबसे सफल स्पिनर के तौर पर मशहूर हरभजन भी एक बेहद ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते है. भारत के लिए 17 साल की उम्र में डेब्यू करने के बाद से ही उनका प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा और उन्होंने टीम इंडिया के लिए लगभग 18 साल तक क्रिकेट खेली है. ऐसे में कई मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले हरभजन सिंह के सिर पर भी एक समय था जब लोकप्रियता चढ़ गयी थी.

दरअसल साल 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग में हरभजन सिंह मुंबई इंडियन्स के साथ पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेल रहे थे. यह मैच उनके ही होम ग्राउंड पर हो रहा था. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मुंबई की टीम मैच हार गयी. इसके बाद हार से खिजते हुए हरभजन ने श्रीसंत को गुस्से में चांटा जड़ दिया. इसके बाद उन्हें माफ़ी भी मांगनी पड़ी लेकिन अपने स्टारडम के नशे में हरभजन का यह चांटा उनके लिए बेहद हानिकारक साबित हुआ.

रविन्द्र जडेजा

टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे बेहतरीन फील्डर के तौर पर अपनी एक अलग जगह रखने वाले रविन्द्र जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. जडेजा एक बेहद ही साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर जगह बनाने में कामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए अहम पारियां खेली. लेकिन एक समय पर जडेजा के सिर पर भी कामयाबी चढ़ गयी थी.

साल 2013 में सुरेश रैना के साथ भी उन्होंने लाइव मैच में बदतमीजी की. रैना से कैच छूट गया था जिसके बाद जडेजा का रिएक्शन काफी ज्यादा घमंड से भरा था. इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी जडेजा अपनी कप्तानी में खराब प्रदर्शन के बावजूद यह मानने को राज़ी नहीं थे की यह उनकी गलती है. साथ ही संजय मांजरेकर से उनका विवाद को कोई नहीं भूल सकता है. साल 2019 में वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन कर संजय ने उनकी आलोचना की थी और इसके बाद जडेजा ने उनसे सीधे तौर पर बहसबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published.