रोहित शर्मा के संन्यास के बाद उनकी जगह ले सकते हैं ये 3 विस्फोटक ओपनर

11

आप तो जानते ही होंगे कि फिलहाल रोहित शर्मा भारत के कप्तान है। रोहित शर्मा टी20 के एक विस्फोटक ओपनर के रुप में जाने जाते है। 2021 के बाद से टीम इंडिया को टी20 मैच जिताने में उनका सबसे बडा योगदान रहा है। इसी काबिलियत को देखते हुए उन्हें भारत की कप्तानी सौंपी गई है।

लेकिन पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं बन रहे है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बढती उम्र के चलते कप्तान वर्ल्डकप के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में रोहित शर्मा की जगह कौन ओपनिंग करेगा, ये बडा सवाल है। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद ये 3 खिलाडी ले सकते है उनकी जगह

1. ईशान किशन

बता दें कि इस लिस्ट में ईशान किशन पहले नंबर पर शामिल है। ईशान किशन विकेटकीपर बल्लेबाज है, जो कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टीम में जगह ले सकते है। वहीं ईशान किशन के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 6 वन-डे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है।

उन्होंने 2022 के दौरान 3 मैच खेले है, और 106 रन बनाए है। जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 76 का है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का रहा है। वहीं वन-डे फॉर्मेट में 144 रन बनाए है। जबकि टी20 में उन्होंने 543 रन बनाए है। जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है।

बता दें कि हाल में ही साउथ आफ्रिका के खिलाफ खेले जा रहे वन-डे मैच में उन्होंने 93 रनों की ताबडतोड पारी खेली। ऐसे में उनके शानदार फॉर्म देखते हुए ये तो कहा जा सकता है कि अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते है तो उन्हें ओपनिंग के लिए बेहतर विकल्प माना जाए।

2. पृथ्वी शॉ

बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इंडिया को अंडर-19 का कप जिताने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ का नाम आता है। उनकी बल्लेबाजी में सचिन तेदुंलकर और सहवाग का मिश्रण देखा जाता है। लेकिन पृथ्वी शॉ कई समय से टीम से बाहर चल रहे है। उनकी फिटनैस की वजह से उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए है।

भारत के लिए खेले गए मैचों में पृथ्वी शॉ ने 31.50 की औसत से 189 रन बनाए है। ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 में मौका दिया गया था, लेकिन शॉ मौका का फायदा नहीं उठा पाए। हालांकि पिछले कुछ समय से पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे है।

वहीं हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए अनऑफिशियल मुकाबले में उन्होंने दो मेच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 77 और 17 रनों की पारी खेली। ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा का विकल्प माना जा रहा है।

3. यशस्वी जयस्वाल

इस लिस्ट में तीसरा नाम यशस्वी जयस्वाल का है, जो कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे है। वहीं उन्होंने हाल में ही दिलीप ट्रॉफी में अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत के सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी और खींच लिया है।

बता दें कि जयस्वाल ने दिलीप ट्रॉफी के दौरान खेले गए दो मैचों में 77 की बल्लेबाजी औसत से 231 रन बनाए है। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 68.14 का रहा है। वेस्ट जोन और नॉर्थ इस्ट जोन के बीच खेले जा रहे मैच में उन्होंने दोहरा शतक जडा। उन्होंने अपना फॉर्म जारी रखते हुए 281 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया।

उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 2 छक्के और 22 चौके भी जडे। ऐसे में उनके इस शानदार फॉर्म को लेकर कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा संन्यास लेते है तो उनकी जगह यशस्वी जयस्वाल एक बेहतर विकल्प बन सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.