सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध T20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में धमाल मचा दिया. उन्होंने 33 गेंदों में 150 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए और वह नाबाद पवेलियन लौटे. अपनी पारी में सूर्यकुमार यादव ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने जैसे ही 2 छक्के लगाए, कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. धवन, कोहली, युवराज जैसे खिलाड़ी भी सूर्यकुमार यादव जैसा कारनामा नहीं कर सके.
सूर्यकुमार यादव ने तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में 2 छक्के लगाए, उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम एक कैलेंडर वर्ष में T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने 2021 में 42 छक्के लगाए थे. लेकिन सूर्यकुमार साल 2022 में अब तक T20 में 45 छक्के लगा चुके हैं.
धवन भी छूटे पीछे
सूर्यकुमार यादव ने शिखर धवन का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. अंतरराष्ट्रीय T20 में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले शिखर धवन के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2018 में T20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 689 रन बनाए थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव साल 2022 में टीम इंडिया के लिए 732 रन बना चुके हैं.
कोहली-युवराज भी नहीं कर पाए यह कारनामा
सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने बेहद कम समय में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड बना डाले हैं, जो युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे दिग्गज भी अपने सालों के करियर में नहीं कर सके. सूर्यकुमार T20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हैं और वहां भी कई रिकॉर्ड बना सकते हैं.