32 साल के इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कहर, 3 मैचों में चटका डाले 26 विकेट, लंबे-लंबे छक्के भी मारने में है माहिर

11

भारत में क्रिकेट को समझने वाले ज्यादातर लोग यही समझते हैं कि जो नेशनल लेवल पर टीम में शामिल होता है वही खिलाड़ी कहलाता है. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, भारत में घरेलू क्रिकेट सैकड़ो ऐसे खिलाड़ी हैं दिन-रात मेहनत करते हैं, ताकि उनको नेशनल क्रिकेट में मौका मिले. लेकिन ऐसे खिलाड़ियों की बात बहुत कम होती है, मीडिया अटेंशन कम मिलता है. आइए इस लेख में ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारें में बात करते हैं.

इस खिलाड़ी ने लिए 3 मैच में 26 विकेट

राजस्थान के राजेश बिश्नोई इस समय शानदार क्रिकेट का प्रदर्शन कर रहे हैं. राजेश बिश्नोई के गेंदो का जवाब किसी भी खिलाड़ी के पास नही दिख रहा है. राजेश बिश्नोई ने बताया कि वह रोजाना 12 से 13 घंटे मेहनत करते हैं. बता दें कि राजेश बिश्नोई एक लेफ्ट आर्म स्पिनर है जो फिलहाल रणजी ट्रॉफी में मेघालय टीम की ओर से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.

राजेश बिश्नोई का जन्म 1990 में राजस्थान के नागौर के एक छोटे गांव चावंडिया में हुआ है तथा उनके पिताजी पुलिस में रहे हैं राजेश ने छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिसके बाद आगे चलकर उनके माता-पिता ने उनका खूब समर्थन किया.

आईपीएल खेल चुके हैं राजेश बिश्नोई

राजेश बिश्नोई अब से पहले वर्ष आईपीएल 2009 में और 2010 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं. साल 2009 और 2010 में वो रॉयल चैलेंजर्स के लिए दमदार तरीके से खेले.

बीकानेर के कोठारी अस्पताल के पास रहने वाले राजेश यहां सार्दुल क्लब मैदान पर क्रिकेट प्रैक्टिस करते कई बार नजर आते हैं. लंबे कद के राजेश बिश्नोई 33 साल के हैं और अब तक प्रथम श्रेणी के 60 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 13 बार अर्द्धशतक और 4 बार शतक भी ठोका है.

आईपीएल में छक्के मारने में वो पीछे नहीं रहे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 54 छक्के और 340 चौके हैं. खास बात ये है कि राजेश आज भी मैदान पर पसीना बहाते हैं और पूरी तरह से फिट है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.