ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने चरम पर पहुंच चुका है। अब सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की होड़ में लग चुकी है लेकिन इस सब के बीच एक एशियाई टीम जो T20 वर्ल्ड कप 2000 से आधिकारिक रूप से पूरी तरह से वह बाहर हो चुकी है। पहले तो यूं ही अनुमान लगाया जा रहा था कि वह टीम पहुंच जाएगी लेकिन अब वह पूरी तरह से टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 से अब पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। उसने अपना चौथा मुकाबला श्रीलंका के विरुद्ध 6 विकेट से हार चुकी है, इस वजह से वह आप पूरी तरह से T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है। यहां आपको बता दें कि मंगलवार के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त मिली है। इस हार से अफगानी टीम अब से फसल के दौर से बिल्कुल तरह से बाहर हो चुकी है, इससे पूरी टीम गम में है।
अगर हम आपका ने टीम की T20 वर्ल्ड कप 2022 में प्रदर्शन की बात करें तो, अफगानिस्तान टीम की न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था जिसमें उन्हें अपने विपक्षी टीम से एक एक पॉइंट साझा करनी पड़ी थी। जबकि अफगानिस्तान को इंग्लैंड और श्रीलंका के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा । इस वजह से पर्याप्त पॉइंट उसके पास नहीं हो पाए जिस वजह से वह सेमीफाइनल के दो में बने रहे। अब अफगानी टीम का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होना है जो यह एक औपचारिकता ही रहेगी, लेकिन यह मैच मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाली होगी ताकि वह सेमीफाइनल में पहुंच सके।
लेकिन अगर हम T20 वर्ल्ड कप 2010 में एशियाई टीम की प्रदर्शन के बाद करें तो भारत पाकिस्तान श्रीलंका अभी भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है जबकि एकमात्र टीम अफगानिस्तान की T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुई है।