न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज भारत के नाम 1-0 से रहा। अब इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए भारतीय टीम एक बार फिर नए सिरे से तैयार हो चुकी है। ताकि आपको मालूम हो टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दिया गया था तो वनडे की कप्तानी शिखर धवन को दिया गया है। लेकिन अब सवाल उठता है क्या शिखर धवन भी हार्दिक पांड्या की तरह संजू सैमसन को नजरअंदाज करेंगे या उन्हें खेलने का मौका देंगे। इस आर्टिकल में हम संजू सैमसंग की पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखते और इस आर्टिकल इसी पर चर्चा करते हैं।
जैसा कि आपको मालूम हो T20 सीरीज के दौरान भारत के स्टार विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसंग को मौका नहीं दिया गया था। जिसका कई पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने जमकर आलोचना की थी। अब सवाल यह उठता है कि क्या संजू सैमसन को कप्तान शिखर धवन प्लेइंग इलेवन में मौका देना चाहेंगे। अगर उनके पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखे तो वह काफी शानदार रहा है।
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आखिरी वनडे मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला था, मैच में उन्होंने नाबाद 2 रनों की पारी खेली। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका कहीं विरोधियों ने 30* रनों की नाबाद पारी और 86* रन की नाबाद पारी खेली थी। जयपाल ने उन्हें जिंबाब्वे दौरे पर भी लिया गया था जहां पर उन्होंने 15 रन और 43* रनों की नाबाद पारी खेली थी। अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो संजू सैमसन पांच पारियों में 4 बार नाबाद लौटे हैं।
अगर देखा जाए तो विकेटकीपर ग्रुप में अच्छा कर सकते हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। फ्री में स्थित कप्तान शिखर धवन की उनकी पहली पसंद होनी चाहिए, जबकि विकेटकीपर सरपंच लगातार फेल होते चले जा रहे हैं। ऐसे में संजू सैमसन का यह रिकॉर्ड काफी लाजवाब है, प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए उपयुक्त है।