भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को गुवाहाटी में T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को टीम इंडिया ने पूरे 16 रनों से जीत लिया और सीरियल 2-0 से अपने कब्जे में कर ली है. भारत की तरफ से इस मुकाबले में केएल राहुल ने 57 रन, रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने नाबाद 49 रन बनाए, तो सूर्यकुमार यादव 61 रन बनाकर आउट हो गए. इस मुकाबले में केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन एक भारतीय बल्लेबाज इससे काफी नाराज दिखा. इस भारतीय बल्लेबाज का मानना था कि यह अवॉर्ड उसे मिलना चाहिए था.
केएल राहुल नहीं ये बल्लेबाज था अवॉर्ड का असली हकदार
केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध मैच में बतौर ओपनर 28 गेंदों में 57 रन की तूफानी पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 203.57 का रहा. केएल राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. लेकिन इस अवॉर्ड के असली हकदार तो सूर्यकुमार यादव थे, जिन्होंने 22 गेंदों में 61 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा, जो कि केएल राहुल से बहुत ज्यादा था. लेकिन फिर भी उनके साथ नाइंसाफी हुई.
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
सूर्यकुमार यादव की जगह केएल राहुल को जब मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया तो इससे सूर्या के फैंस भी काफी नाराज दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाली. फैंस का कहना है कि अगर सूर्यकुमार यादव ने तेज गति से रन ना बना बनाए होते तो टीम इंडिया इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाती और मुकाबला हार जाती. सूर्या के साथ नाइंसाफी हुई है.
मैच में क्या हुआ
मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 20 ओवर में 237 रन बना लिए. जब दक्षिण अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई और उसे 16 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा.