ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप अपने पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। एक तरफ जहां टीमें एक दूसरे को पटखनी देने के पीछे लगी हुई है, वही टीम के खिलाड़ी भी रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मंगलवार के दूसरे मुकाबले में पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूटते टूटते बच गया। इस समय ऐसा माना कि युवराज सिंह का रिकॉर्ड आसानी से टूट जाएगा।
आपको बता दें कि मंगलवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच ग्रुप मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया। श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसंका ने 40 रनों की पारी खेली, इसके अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 रनों की पारी खेली और अंत में चरित असलंका ने तेज तरार 38 रनों की पारी खेली।
158 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। जबकि पूरे मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस। उनकी बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा था कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का सबसे तेज टी-20 अर्धशतक का रिकॉर्ड टूट जाएगी।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 18 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने अपना हाफ सेंचुरी अब तक 17 गेंदों पर पूरा किया। आपको बता दें कि भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने T20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाया था इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में। इस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस दूसरे नंबर पर आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से T20 में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। हालांकि वह भारतीय पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। हालांकि अब भारत के लिए उनकी बल्लेबाजी चुनौती बनकर सामने आ सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को अच्छी तरह से धो दिया। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 16 गेंद शेष रहते आसानी से जीत लिया। इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी खुश होगी, क्योंकि वह पिछला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हार चुकी थी।