ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 मैं भारत गुरुवार को अपना दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के विरुद्ध खेलेगी। यह मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। लेकिन इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को इस आईसीसी T20 की 17वीं रैंक वाली टीम से सावधान रहने की जरूरत है। ताकि कोई शर्मनाक रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज ना हो जाए।
आपको बता दें कि भारत ने अपना पहला मुकाबला बीते रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ जीत लिया था। इस वजह से भारतीय टीम का हौसला काफी बुलंद है और बुलंद हौसलों के साथ भारतीय टीम सिडनी के मैदान पर नीदरलैंड के विरुद्ध उतरेगी। यहां देखने वाली बात यह है कि भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद है।
अगर हम नीदरलैंड टीम की बात करें तो वह अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ काफी संघर्ष के बाद हार चुकी थी। नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स की अगुवाई वाली यह छोटी टीम ने बांग्लादेश खिलाड़ियों को काफी मशक्कत के बाद जीत दी थी। नीदरलैंड टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। उन खिलाड़ियों से भारतीय खेमे को सावधान रहने की जरूरत है।
अगर हम भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बाद करें तो वहां मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है, खासकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन फोर्म में हैं। लेकिन टी-20 फॉर्मेट में कोई छोटी टीम भी बड़ी टीम पर भारी पड़ सकती है। हां पर भारतीय टीम आईसीसी की T20 रैंकिंग में नंबर वन की टीम है, ऐसे में टीम इंडिया को इंग्लैंड टीम से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। अखिल भारतीय कप्तान शर्मा के नाम कोई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज न हो।
वैसे भी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में काफी उलटफेर शुरुआत से ही देखने को मिल रहे हैं, बारिश की वजह से तो कुछ मैच के रोमांच की वजह से। इसमें दो बार की T20 वर्ल्ड कप विजेता टीम वेस्टइंडीज पहले ही बाहर हो चुकी है। अब बाकी टीमों को इन छोटी टीमों से खतरा है, जिसमें टीम इंडिया का नाम किसी भी हालत में कोई भी क्रिकेट प्रशंसक जुड़ते हुए देखते नहीं चाहेंगे।