आप तो जानते ही होंगे कि आईसीसी टी20 विश्वकप शुरु होने कुछ घंटो का समय बचा है। ऐसे में सभी टीम ने अपनी अंतिम तैयारियां कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का टी20 विश्वकप में एक ऐसा रिकॉर्ड है, जो कि पिछले 15 सालों से बरकरार है।
विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को आजतक कोई भी नहीं तोड पाया है। तो आज हम आप को इस आर्टिकल में विराट कोहली के उस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए इस बारे में विस्तार से जानते है।
कोहली के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
बता दें कि विराट कोहली टी20 विश्वकप में 2012 से भाग ले रहे है। उन्होंने इस टूर्नामेंच में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब दो बार अपने नाम किया है। उन्होंने साल 2014 के विश्वकप में 319 और साल 2016 में 273 रन बनाए थे।
लेकिन भारत इन दोनों साल विश्वकप जीतने में असफल रहा थआ। ऐसे में टी20 विश्वकप में कोहली ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब जीतने वाला इकलौते बल्लेबाज है। पिछले 15 सालों में कोई भी दूसरा बल्लेबाज ये नहीं कर पाया है।
टी20 विश्वकप में ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
भारत की और से विराट कोहली टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज है। वहीं रोहित शर्मा इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। कोहली ने कुल 21 मैच में 129.60 की स्ट्राइक रेट और 76.81 की बेहतरीन औसत से 845 रन बनाए है। दर्शक को दोनों खिलाडी से बडी पारी खेलने की उम्मीद है।
कोहली अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है
बता दें कि कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। ऐसे में कोहली ने भारत को कई सारे मैच जितवाए है। जब कोहली क्रीज पर होते है तो भारत की जीत निश्वित होती है। वहीं आईसीसी टूर्नामेंट में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करते है। ऐसे में वो टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज है।
टी20 विश्वकप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चूकी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जमकर प्रैक्टिस कर रही है। ऐसे में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है।
इस मुकाबले को लेकर सभी की निगाहें दोनों टीम पर बनी हुई है। ऐसे में विराट कोहली भी अपने पुराने फॉर्म में लौट चूके है। एशिया कप के दौरान भी उन्होंने शानदार शतक जडा था। ऐसे में विराट कोहली पर भी सभी की निगाहें बनी रहेगी।