“जो सिर्फ अपने लिए खेलते है उन्हें देश के लिए खेलने का कोई हक नहीं”, सैमसन की धमाकेदार पारी के बाद भी लोगों ने उडाया मजाक।

10

आप तो जानते ही होंगे कि फिलहाल भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच तीन मैचों की वन-डे सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला लखनऊ स्टेडियम में खेला गया। जहां दक्षिण आफ्रिका ने भारत को 9 रन से हराकर इस सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है।

भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। दक्षिण आफ्रिका की शुरुआत बेहद खास नहीं रही थी। दक्षिण आफ्रिका के 110 रन पर ही 4 विकेट गिर गए थे। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए मिलर और क्लासेन ने क्रमश: 75 व 75 रन बनाकर भारत को 250 रन का लक्ष्य दिया।

भारत की और से संजू सेमसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली थी। लेकिन संजू भारत को जीत नहीं दिला पाए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें स्वार्थी का करार देते हुए दिखाई दे रहे है। लोगों का कहना है कि सैमसन देश के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए खेलते है।

बता दें कि दक्षिण आफ्रिका ने 40 ओवरों में 249 रन का स्कोर खडा कर दिया था। ये मुकाबला बारिश की वजह से काफी देर से शुरु हुआ था। इसलिए इस मैच को 40 ओवर का कर दिया गया था।

दक्षिण आफ्रिका की और से मिले 250 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत खास नहीं रही। कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल जल्द ही पेवेलियन लौट गए। भारत ने महज 8 रनों पर ही अपने दोनों महत्वपूर्ण ओपनर के विकेट गंवा दिए।

जिसके क्रीज पर आए ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन ने 40 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन आवश्यक रनरेट से पीछे होने की वजह से ऋतुराज ने गलत शॉट खेला और बॉल्ड हो गए। गायकवाड के बाद ईशान किशन भी आउट हो गए।

ऐसे में भारत ने 51 रन बनाकर 4 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर और संजू सेमसन ने दक्षिण आफ्रिका पर ताबडतोड प्रहार किया। दोनों ने खुलकर बेटिंग की, वहीं साझेदारी में 67 रन जोडे।

अय़्यर के आउट होने के बाद ही मैच खत्म हो गया, लेकिन संजू ने हार नहीं मानी। संजू मैच को आखिर तक ले गए। उन्होंने 63 गेंदो में 86 रनों की पारी खेली। लेकिन भारत को जीत नहीं दिला पाए।

संजू सेमसन की ये पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। वहीं उन्होंने मैच जिताने का भरपूर प्रयास किया। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर सैमसन को फैंस के विरोध का सामना करना पड रहा है। कई फैंस ने तो सैमसन को ‘सेल्फिश’ तक का करार दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.