TMC के 60 नेता जल्द शामिल होंगे बीजेपी में, लिस्ट में कई विधायक और सांसदों का नाम शामिल

7

सीएम ममता की परेशानियां उनकी ही पार्टी के लगे हुए हैं, पिछले दिनों उनके करीबी कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब इस बात की चर्चा चल रही है कि, टीएमसी के एक बड़े नेता जो कि सांसद हैं वो भी बीजेपी का दामन थामने वाले हैं। इस बीच ममता की परेशानियां अमित शाह और ज्यादा बढ़ाने वाले हैं क्योंकि, ममता का साथ छोड़ करीब टीएससी के 60 नेता केंद्रीय गृहमंत्री की मौजूदगी बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद कई पार्टी के नेताओं से मुलाकात की है, खास बात है कि, ये सभी नेता ममता से खुश नहीं हैं।

इस लंबी लिस्ट में सांसद सुनील मंडल और आसनसोल के नगर निगम प्रमुख जितेंद्र तिवारी का भी नाम है। खबर इस बात कि, टीएमसी के करीब 60 नेता बीजेपी में जाने की तैयारी पूरी कर चुकें हैं। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी काफी मेहनत कर रही है। ममता को भी लगता है कि, राज्य में बीजेपी का बढ़ता हुआ वोट बैंक उसकी मुश्किल बढ़ा देगा। वहीं टीएमसी के नेताओं को भी बीजेपी में अपना भविष्य दिख रहा है। बीते बुधवार को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम सीट से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि, वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है यानी शुभेंदु अकेले बीजेपी में शामिल नहीं होंगे। वो टीएमसी नेताओं का एक बड़ा समूह लेकर बीजेपी में शमिल होंगे। जिससे उनका कद बीजेपी में बड़ा हो। शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद टीएमसी के नेताओं का कहना है कि, शुभेंदु की आकांक्षाएं बढ़ गई थीं, वो डिप्टी सीएम बनना चाहते थे और पांच से छह सीटों पर अपनी पकड़ रखना चाहते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.