Today Gold Price : लगातार दूसरे दिन सोने के भाव में आई गिरावट, जानें नए रेट

6

भारतीय बाजारों में लगातार दूसरे दिन भी सोने और चांदी(Gold and silver) की वायदा दामों में गिरावट आई। MCX पर सोना वायदा 48783 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.11 फीसदी कम होकर 71330 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने ने 49 हजार का लेवल पार कर लिया था लेकिन बाद में यह 0.4 फीसदी कम हुआ है। चांदी की कीमतों में एक फीसदी बढ़त हुई थी। मार्च में भारत में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं। 

वैश्विक बाजार का है यह दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना 0.1 प्रतिशत कम होकर 1,894.88 डॉलर प्रति औंसत से व्यापार कर रहा था। पिछले सत्र में यह चार माह से अधिक उंचे लेवर पर आ गया था। यह 1,912.50 डॉलर पर पहुंचा था, जो आठ जनवरी के बाद का उच्च स्तर है। आज डॉलर इंडेक्स 0.06 फीसदी बढ़कर 90.080 के करीब एक सप्ताह के उच्च स्तर पर है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.5 फीसदी गिरकर 27.56 डॉलर प्रति औंस पर थी और प्लैटिनम 0.4 फीसदी गिरकर 1,185.99 डॉलर पर रहा।

निवेशकों के लिए खुली है सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना

सरकरा ने निवेशको को कम रेट में सोना खरीदने का मौका दिया है। निवेशक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड प्लान के अनुसार बाजारों में काफी कम रेट में सोना खरीद सकते हैं। पांच दिन की इस योजना पर जल्द से जल्द लाभ उठा ले। यह प्लान 24 मई से 28 मई तक ही है। योजना के तहत आप 4,842 प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। यानी अगर आप 10 ग्राम सोने खरीदते है तो उसकी कीमत 48,420 रुपये होगी। Gold Brand प्लान पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर सरकार निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट देती है। ऑनलाइन सोना खरीदने पर निवेशकों को प्रति ग्राम सोना 4,792 रुपये का पड़ेगा। ऐसे में आपको 47,920 रुपये में 10 ग्राम सोना मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.