T20 में 10,000 से ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, देखें कोहली का स्थान

11

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लोग रन मशीन कहते हैं. मैदान पर जब भी विराट बल्लेबाजी उतरने हैं तो रिकॉर्ड बना देते हैं. जल्द ही विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 सितंबर से शुरू होने वाले T20 सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज में विराट के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. विराट T20 में अपने 11,000 रन पूरे कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने T20 में 10,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

T20 में 10,000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा रन दर्ज है. 463 टी-20 मैचों में वह अब तक 14562 रन बना चुके हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा T20 लीग और घरेलू क्रिकेट के रन भी शामिल है.

शोएब मलिक

पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक इस सूची में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वह अब तक 479 T20 मैच खेल चुके हैं और इस दौरान 11831 रन बनाने में सफल रहे हैं.

कायरन पोलार्ड

कायरन पोलार्ड विश्व के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. T20 तो उनका बल्ला जमकर चलता है. अब तक 410 टी20 मैचों में वह 11829 रन बना चुके हैं और इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.

विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लोग रन मशीन कहते हैं. टी-20 की बात करें तो वह 349 मैचों में 10902 रन बना चुके हैं और चौथे नंबर पर है. लेकिन जल्द ही उनके 11,000 रन पूरे हो जाएंगे.

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं. अब तक वह 328 टी-20 मैच खेल पाए हैं और इस दौरान उन्होंने 10870 रन बनाए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published.