वैसे आपको बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक लेना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अगर ट्विटर यूजर हैं और अपना अकाउंट वेरिफाइ कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ट्विटर पॉलिसी क्राइटेरिया को फिल करना होगा। इसके बाद आप भी ट्विटर पर ब्लू टिक पा सकते हैं।
एक तो वह जिनका एकाउंट वेरिफाइड होता है और उनके ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक नजर आता है। दूसरे नॉन वेरिफाइड अकाउंट जिनके साथ ब्लू टिक नहीं होता है। ट्विटर की पॉलिसी में ब्लू टिक वाला अकाउंट वेरिफाइड है और ब्लू टिक नहीं है वह होने पर वह कॉमन अकाउंट है। इसीलिए ज्यादातर सेलेब्स के अकाउंट के साथ ब्लू टिक होता है।
1. इसके लिए ट्विटर हैंडल पर आपका वही नाम होना चाहिए, जो आपका असली नाम है। चाहे कंपनी का ही नाम क्यों ना हो।आपका मोबाइल नंबर ट्विटर से वेरिफाइड होना चाहिए।
- आपका ई-मेल एड्रेस असली होना चाहिए।
- ट्विटर पर डिटेल bio होनी चाहिए।
- कई सोशल नेटवर्किंग साइट यूजर्स अकाउंट पर अपनी रियल प्रोफाइल पिक्चर यूज नहीं करते हैं। लेकिन ट्विटर पर अकाउंट वेरिफाइ कराने के लिए आपकी असली प्रोफाइल पिक्चर होना जरूरी है।
- आपकी जन्म तारीख असली होनी चाहिए।