U19 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेला जाएगा सेमीफाइनल मुकाबला, इतने बजे शुरू होगा मुकाबला

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप दक्षिण अफ्रीका में खेला जा रहा है और आज इस विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेले जाने वाला है और इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 की टीमें आमने-सामने होगी। भारतीय टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अपराजेय रही है और आज पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी भारतीय टीम यह तो दर्ज कर अपराजित रहना चाहेगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच आज अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से खेला जाएगा। इस विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच इसी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

आंकड़ों पर भारतीय टीम भारी

भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक वर्ल्ड कप में 9 मुकाबले खेले गए है, जिसमें से 5 मैच भारत ने जबकि पाकिस्तान ने 4 मुकाबले जीते है I ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आ रहे है I

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शुभांग हेगड़े, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा I

Leave a Reply

Your email address will not be published.