UP: बीजेपी विधायक की पत्नी तीन घंटे तक जमीन पर लेटी रही, नहीं मिला अस्पताल में बेड

6

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के बीच जिम्मेदार अधिकारी और सत्ता में बैठे हुए मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं कि हालात नियंत्रण में हैं लेकिन सच इसके बिल्कुल उल्ट है। फिरोजाबाद के जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी और उनकी पत्नी संध्या लोधी 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद उन्हें फिरोजाबाद के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था। जहां वो ठीक हुए और शनिवार को उन्हें छुट्टी भी मिल गई लेकिन वहीं उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए 7 मई को रेफर किया गया।

पत्नी संध्या को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे बीजेपी विधायक को स्ट्रेचर तक नहीं मिली। उनकी पत्नी को तीन घंटे तक जमीन पर लिटाए रखा गया। डीएम से कहने पर उन्हें एक बेड हॉस्पिटल में मिल सका। वहीं पत्नी की तबियत के बारे में अब तक हॉस्पिटल द्वारा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। बीजेपी विधायक रामगोपाल का कहना है कि एसएन मेडिकल कॉलेज में अच्छा इलाज नहीं मिल पा रहा है। वहीं जब विधायक की पत्नी को तीन घंटे तक जमीन पर लेटना पड़ा और डीएम से कहने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में बेड में मिल पाया है तो आम जनता को कैसे इलाज मिल रहा होगा। इसे समझने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा।

अस्पताल प्रशासन से रामगोपाल नाराज हैं, उनका कहना है कि पत्नी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी जा रही है। डॉक्टर इस बारे में भी नहीं बता रहे हैं कि उनकी पत्नी कुछ खा भी रही है या नहीं। उन्हें खाना दिया जा रहा है या नहीं। बीजेपी विधायक ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर और अधिकारी कुछ भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी में कोरोना के 2 लाख 45 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं। पिछले 24 घंटे में सूबे में 26,847 नए मामले आये हैं जबकि 298 मरीजों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.