श्रीलंका से दूसरे T20 में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है और कप्तान हार्दिक पांड्या को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि हार्दिक पांड्या के कप्तान के रूप में लिए गए गलत फैसलों की वजह से टीम इंडिया हारी, तो कुछ लोग खिलाड़ियों को दोष दे रहे. लेकिन भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा गुनहगार तो वो खिलाड़ी है, जिस पर कप्तान हार्दिक को सबसे ज्यादा गुरूर था.
अब उसी खिलाड़ी की वजह से भारतीय टीम की थू-थू हो रही है. इस खिलाड़ी की गलती की वजह से ही टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार मिली. ऐसे में फैंस बीसीसीआई से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो इस खिलाड़ी का करियर जल्द खत्म भी हो सकता है.
दरअसल, टीम इंडिया की हार के सबसे बड़े दोषी शुभ्मन गिल रहे हैं. शुभ्मन गिल को काफी लंबे इंतजार के बाद टी-20 में डेब्यू का मौका मिला और बतौर ओपनर वह मैदान पर उतरे. लेकिन दूसरे T20 में वह 3 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं पहले मुकाबले में भी शुभ्मन गिल ने कुछ खास नहीं किया था.
हार्दिक पांड्या को शुभ्मन गिल पर काफी भरोसा था. लेकिन उनका भरोसा टूट चुका है. शुभ्मन गिल के खराब प्रदर्शन के बाद लोग कह रहे हैं कि उन्हें तो बस टेस्ट क्रिकेट ही खेलने देना चाहिए और उन्हें T20 क्रिकेट में मौका देने का कोई मतलब नहीं है. बीसीसीआई को जल्द से जल्द उन्हें भारत की T20 टीम से बाहर कर देना चाहिए. कुछ लोग तो शुभ्मन गिल को केएल राहुल का छोटा भाई भी बता रहे हैं.