video “शेर घायल जरूर हुआ है लेकिन जल्द ठीक होगा”, एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत की नाजुक हुई हालत, तो फैंस ने जल्द ठीक होने की मांगी कामना

16

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) की कार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत चोटिल हुए हैं। और यह कार हादसा रुड़की लौटते वक्त गुरुकुल नारसन के इलाके में हुआ।

ऋषभ पंत की कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ऋषभ पंत की एक्सीडेंट की बात की कुछ तस्वीरें भी मीडिया के जरिए सामने आए हैं और उन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं।

डिवाइडर से टकरा गई ऋषभ पंत की कार

आपको बताते चलें कि ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में उनकी कार में आग भी लग गई थी। एक्सीडेंट के तुरंत बाद ऋषभ पंत को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

डॉक्टरों की मानें तो ऋषभ पंत के पैर में काफी चोट आई है। और उन्हें चोट से निजात दिलाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी की जाएगी।

डॉक्टर की देखरेख में हॉस्पिटल में एडमिट है पंत

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कार दुर्घटना में कई चोटें आई हैं। एक्सीडेंट के बाद फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं। अस्पताल से भी ऋषभ पंत के फोटो जारी किए गए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत के पैर में गंभीर चोटें हैं। ऋषभ पंत के शरीर के अन्य हिस्सों पर भी काफी जख्म दिखाई दे रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए नहीं मिला मौका

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है। ऋषभ पंत को टीम से बाहर करने के लिए बीसीसीआई ने कोई वाजिब कारण भी नहीं बताया है। मगर सूत्रों से मिली खबर के अनुसार ऋषभ पंत पूरी तरह फिट नहीं थे।

जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टी20 और वनडे टीम में जगह नहीं मिली। गौरतलब है कि ऋषभ पंत के घुटने में चोट है जिसके कारण ऋषभ पंत को स्ट्रेंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा जा रहा है। ऋषभ पंत कब तक फिट हो पाएंगे इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.