Virat ने लगाया धोनी का 12 साल पुराना शॉट, वर्ल्ड कप एनिवर्सरी का बीच मैच में मनाया जश्न, Video

21

Virat ने लगाया धोनी का 12 साल पुराना शॉट :- बेंगलुरु का मैदान, 17वें ओवर की दूसरी गेंद और क्रीज पर विराट कोहली.. इसके बाद उन्होंने जो शॉट लगाया, उससे हर किसी की 12 साल पुरानी यादें ताजा हो गई. कोहली ने 16.2 ओवर में छक्का जड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस पर जीत दिलाई. आरसीबी ने 8 विकेट से जीत हासिल करके आईपीएल 2023 में अपने अभियान का आगाज किया. कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रन ठोके. विनिंग शॉट भी उनके बल्ले से ही निकला.

कोहली ने अरशद खान की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ा और इस छक्के को जड़कर उन्होंने वर्ल्ड कप एनिविर्सरी का जश्न मनाया. उन्होंने धोनी के 12 साल पुराने वाले अंदाज में ही छक्का लगाया. 2 अप्रैल 2011 को भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था. धोनी के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला था.

निवर्सरी का जश्न

धोनी के बल्ले से निकले उस ऐतिहासिक छक्के की एक अलग ही पहचान बन गई. भारत को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए पूरे 12 साल हुए और इस मौके पर कोहली ने फैंस को धोनी ने 12 साल पुराने ऐतिहासिक विनिंग सिक्स की झलक दिखाई और बिल्कुल धोनी के उसी अंदाज में छक्का जड़ा. आरसीबी और मुंबई के बीच खेले गए आईपीएल के 5वें मैच की बात करें तो 172 रन के लक्ष्य के जवाब में कोहली और डुप्लेसी ने तूफानी बल्लेबाजी की. दोनों ने अर्धशतक ठोका.

148 रन की पार्टनरशिप

डुप्लेसी के साथ ओपनिंग करने उतरे कोहली ने उनके साथ 148 रन की पार्टनरशिप की थी. आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी 73 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद दिनेश कार्तिक भी डक आउट हो गए. 2 विकेट गिरने के बाद कोहली को मैक्सवेल का साथ मिला और फिर वो टीम को जीत की दहलीज तक लेकर आए. कोहली ने 49 गेंदों में नाबाद 82 रन ठोके थे. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 5 छक्के लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.