भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए यह जीत बहुत ही खास रही और जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने नॉटआउट 82 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में विराट ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे. इनमें से 2 छक्के तो उन्होंने 19वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर लगाए थे और भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोहली ने 19वें ओवर में छक्का लगाने से पहले एक टोटका किया था, तब जाकर वह बाउंड्री लगाने में सफल हुए. उन्होंने पाकिस्तान से मैच जीतने के बाद खुद यह बड़ा राज खोला था. आइए जानते हैं कि आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या किया था.
छक्के जड़ने के लिए विराट ने किया था यह टोटका
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से 19वां ओवर हारिस राउफ फेंकने आए थे, जो पाकिस्तान टीम के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. लेकिन विराट ने जिस तरह से उनकी आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाया, उसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए थे. लेकिन विराट ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने यह 2 छक्के लगाने से पहले एक बड़ा काम किया था.
मैच के बाद विराट कोहली ने रवि शास्त्री से अपनी पारी को लेकर बातचीत की थी. इसी दौरान उन्होंने यह बड़ा राज खोला था. विराट से सवाल पूछा गया था कि हार्दिक पांड्या और उन्होंने किस तरह से रन रेट को आगे बढ़ाने को लेकर प्लानिंग की थी. तब विराट ने कहा था कि हमने काफी बातचीत की थी और इसके बाद यह फैसला किया था.
Nasty from LAHIRU KUMARA 💥🤯#CricketTwitter #T20WorldCup #T20worldcup22 #AUSVSL #ausvssri #AUSVSL pic.twitter.com/MfXKLHSLoc
— A.wahab (backup) (@cricketlab22921) October 25, 2022
शुरुआत में हमने गैप में खेलने का प्लान बनाया था,ताकि हमें दो-दो रन मिलते रहे और विपक्षी टीम पर दबाव बने और वह अपने फील्डरों को अंदर ले आएं. फिर हमने उनके ऊपर से शॉट खेले. ऐसी परिस्थितियों में आपको बड़े शॉट्स लगाने होते हैं. मैंने उस समय अपना बल्ला बदल दिया था, क्योंकि पहले मैं हल्के बल्ले से खेल रहा था. लेकिन उनके तीनों तेज गेंदबाज लगभग 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.