आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम पूरी दमखम के साथ खेल रही है और एक के बाद एक दो जीत दर्ज कर चुकी है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाला है जो यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया है। यह देखकर विराट के फैंस उन पर थोड़े नाराज हो चुके हैं और ट्विटर पर तरह-तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आपको बता दें कि भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर नीदरलैंड को अच्छे से धोया है। वह अपने ग्रुप में टॉप पोजीशन पर बरकरार है। जबकि वहीं पाकिस्तान अपना दोनों मुकाबला हार चुकी है। पहले तो वह भारत के हाथों पिट चुकी है और उसके बाद और जिंबाब्वे जैसे छोटी टीम से भी हार चुकी है। स्थान अब T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर पहुंच चुकी है। ऐसे में क्रिकेट फैंस को विराट कोहली से पाकिस्तानी खिलाड़ी की नजदीकी रास नहीं आ रही है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की मुलाकात पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहीन अफरीदी और हरिस रउफ से हुई। विराट की पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बात करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
अगर हम विराट कोहली की पिछले दिनों की पाकिस्तान खिलाड़ियों से बातचीत की बात करें तो वह एशिया कप के दौरान ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले थे। का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। फिर वह T20 वर्ल्ड कप के दौरान दी पहले मैच से पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मिले हुए थे, का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था। अब जबकि पाकिस्तान बैकफुट पर आ चुकी है T20 वर्ल्ड कप में, तो क्रिकेट फैन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पनौती बता रहे हैं।