इस महारिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली, भारत का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया ये करिश्मा

10

बता दें कि भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड के बेहद करीब है, जिसे आजतक कोई भी दूसरा भारतीय बल्लेबाज पूरा नहीं कर पाया है।

आप तो जानते ही होंगे कि 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली इस महारिकॉर्ड को बना सकते है, जिसे आजतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं छू पाया है।

इस महारिकॉर्ड से महज एक गज दूर है कोहली

आप को जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के सामने होने वाली 3 टी20 मैचों में 98 रन बना लेते है तो कोहली टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले पहले भारत के बल्लेबाज बन जाएंगे। भारत का कोई भी बल्लेबाज अभीतक ये रिकॉर्ड नहीं बना पाया है। ऐसे में अगर कोहली ये रिकॉर्ड बना लेते है, तो भारत के लिए ये काफी बडी उपलब्धि होगी।

कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है ये कमाल

बता दें कि कोहली ने अबतक 349 टी20 मैच खेले है। इन मैचों में विराट ने 40.37 की औसत से 10902 रन बनाए है। इसलिए 98 रन बनाते ही कोहली टी20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे।

अगर ओवरऑल टी20 क्रिकेट की बात करें तो अभीतक क्रिस गेल, शोएब मलिक और केइरोन पोलार्ड ही 11000 या उससे ज्यादा रन बना सके है।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन

2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 479 मैचों में 11831 रन

3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 410 मैचों में 11829 रन

4. विराट कोहली (भारत) – 349 मैचों में 10902 रन

5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 328 मैचों में 10870 रन

एशिया कप में फॉर्म में दिखे विराट कोहली

बता दें कि एशिया कप में भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने अफगानिस्तान के सामने शतक ठोका था। विराट ने इस मैच में 122 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वहीं कोहली ने पूरे एशिया कप के दौरान 5 पारियों में 276 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली के नाम है 71 शतक

अगर जो हम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक की बात करें त विराट कोहली के नाम फिलहाल 71 शतक है। इस मामलें में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रिकी पोन्टिंग की बराबरी कर ली है। रिकी पोन्टिंग ने 71 शतक ठोके थे।

इस लिस्ट में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सर्चोच्च स्थान पर है। सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक का रिकॉर्ड है।

आइए एक नजर डालते है सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पर

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 100 शतक

2. विराट कोहली (भारत) – 71 शतक / रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 71 शतक

3. कुमार संगाकारा (श्रीलंका) – 63 शतक

4. जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) – 62 शतक

5. हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका) – 55 शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published.