विराट कोहली vs MS धोनी vs रोहित शर्मा? इनमे से किसकी कप्तानी में है सबसे ज्यादा दम, जानिए तीनों के शुरूआती 43 मैचों के आंकडे

11

आप सभी तो जानते ही होंगे कि 2021 के टी20 विश्वकप के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी पद से हटाकर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था। उसके बाद से भारत ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने अबतक लगभग सारी सीरीज जीती है।

ऐसे में दर्शकों के बीच आए दिन कप्तानी को लेकर विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेन्द्रसिंह धोनी की तुलना अक्सर होती रहती है कि इन तीनों में सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है? तो आज हम आप को इस आर्टिकल में आंकडो के माध्यम से बताने जा रहे है कि तीनों कप्तान में से सर्वश्रेष्ठ कप्तान कौन है? तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

1. रोहित शर्मा

बता दें कि रोहित शर्मा ने लगभग 43 टी20 मैचों में भारत के लिए कप्तानी की है। इस दौरान रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 34 मैच जीते है, वहीं 9 मैच हारे है। लेकिन फिलहाल इनकी अग्निपरीक्षा बाकी है। इन्हें आगामी टी20 विश्वकप में दमखम दिखाना ही पडेगा।

2. विराट कोहली

अगर हम विराट कोहली की बात करें तो कोहली ने शुरुआती 43 मैचों में 27 मैच जीते है वहीं 14 मैचों में हार का सामना करना पडा है। वहीं दो मैच बेनतीजा रहे है। देखा जाए तो कोहली भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है, लेकिन कोहली की कप्तानी में भारत कोई भी बडा इवेंट नहीं जीत पाई है।

3. महेन्द्रसिंह धोनी

अगर हम एम एस धोनी की बात करें तो धोनी ने शुरुआती 43 मैचों में से 23 मैच जीते है, जबकि 19 में हार का सामना करना पडा है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। धोनी की कप्तानी में भारत ने ना केवल एशिया कप बल्कि टी220, वन-डे और आईसीसी टेस्टचैंपियन 2013 में भी ट्रॉफी जीती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.