भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं, उनके जन्मदिन के अवसर पर कोहली के फैन 5 नवंबर रात 12:00 बजे से उन्हें बधाई दे रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने उन्हें 4 नवंबर को ही जन्मदिन की बधाई दे दी, जिसका ट्वीट काफी वायरल हो चला है। आइए हम इसी पर बात करते हैं।
आपको बता दें कि विराट कोहली इस समय आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। ऑस्ट्रेलियाई में ही वह अपना 34 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस समय विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं और T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने अब तक 3 हाफ सेंचुरी लगा दिए हैं। ऐसे में उनके फैंस उन्हें और ज्यादा बधाई दे रहे हैं, ताकि वो T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकें।
इस सब के बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने ट्विटर पर अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है, यह जन्मदिन की बधाई है उन्होंने 4 नवंबर को ही दे दिए हैं। हालांकि पाक तेज गेंदबाज का कहना है कि वह 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सकते हैं, उन्होंने ट्वीट के माध्यम से अपनी बधाई शुभकामनाएं भेज दी है।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज दहानी ने ‘GOAT’ ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ नाम से विराट कोहली को संबोधित करते हुए अपनी और उनकी तस्वीर साझा की। दहानी ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले कलाकार को शुभकामनाएं देने के लिए मैं 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सका। जन्मदिन मुबारक हो @imVkohli #GOAT। अपने दिन का आनंद लें भाई और दुनिया का मनोरंजन करते रहें।’
विराट कोहली के प्रशंसक इंडिया में नहीं पाकिस्तान में भी है। जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी है और उन्होंने 5 सोमवार का इंतजार ना करके 4 नवंबर को ही उन्हें जन्मदिन की बधाई दे दी है। जिसकी भारतीय फैंस प्रशंसा भी कर रहे हैं।