बतौर कप्तान धोनी-कोहली जो कभी नहीं कर पाए वो रोहित ने आसानी से कर दिया, बने ऐसा करने वाले पहले कप्तान

10

भारतीय टीम ने रविवार को गुवाहाटी में खेले गए मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने खूब धमाल मचाया. इस मैच में केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के अलावा रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन पारी खेली. रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रन बनाए. इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने इस मैच में वो रिकॉर्ड बना डाला, जो विराट-धोनी भी नहीं बना पाए.

रोहित ने किया बड़ा कारनामा

रोहित शर्मा रविवार को अपने T20 करियर का 400वां मैच खेलने उतरे और इस मुकाबले को उन्होंने यादगार बना दिया. रोहित शर्मा ने 43 रन की पारी खेल अंतरराष्ट्रीय T20 में साल 2022 में अपने 500 रन पूरे कर लिए और इसी के साथ वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए. कोहली-धोनी भी अपने करियर में यह कमाल नहीं कर पाए.

ये बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

रोहित शर्मा 400वां T20 मैच खेलने उतरे और इसी के साथ वह उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए, जिन्होंने 400 या उससे ज्यादा T20 मैच खेले हैं. वैसे इस मामले में टॉप पर कायरन पोलार्ड आते हैं, जिन्होंने अब तक टी20 में कुल मिलाकर 614 मैच खेले हैं. जबकि ड्वेन ब्राबो ने 556 मुकाबले खेले हैं और वह सूची में दूसरे नंबर पर हैं.

मैच में ऐसा रहा रोमांच

अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खूब धमाल मचाया. 20 ओवर में भारतीय टीम 237 रन बनाने में सफल रही. हालांकि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने थोड़ी खराब गेंदबाजी की, जिस वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 200 रन से ज्यादा का स्कोर बना लिया. डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 106 रन की नाबाद पारी खेली.

Leave a Reply

Your email address will not be published.